धनतेरस के दिन खरीदना है सोना-चांदी तो ध्यान रखें ये बातें: Gold Buying Tips
यदि आप भी धनतेरस के दिन में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सोने की चीज खरीदने हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
Gold Buying Tips : धनतेरस के दिन सदियों से सोने और चांदी के गहने खरीदने की पुरानी परंपरा है। कहते हैं धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। यदि आप भी धनतेरस के दिन में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सोने की चीज खरीदने हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे समय में अक्सर लोग धोखा खा जाते हैं। चलिए जानते हैं कि सोना-चांदी खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Also read: दिवाली की सफाई के लिए नहीं है समय, तो ऐसे करें क्लीनिंग चमक उठेगा आशियाना: Quick Diwali Cleaning
दुकानदार हो सही
आप दिवाली और धनतेरस के मौके पर ऐसी जगह से सोने का सामान खरीदे जिस पर आपको पूरा यकीन कर सकते हैं। क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड के कॉइन, बुलियन और बार की हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं है। केवल सोने की जूलरी के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य है। नियमों के मुताबिक 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट शुद्धता वाली गोल्ड जूलरी के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य है।
सर्टिफाइड गोल्ड लें

आप सिर्फ वही सोना खरीदें जो भारतीय मानक ब्यूरो यानी बीआईएस से सर्टिफाइड हो। इसमें गोल्ड की प्योरिटी और क्वपालिटी का स्टैंडर्ड पता चलता है। बीआईएस हॉलमार्क में प्योरिटी कोड, टेस्ट सेंटर का साइन, ल्वेलर का साइन और मार्किंग का साइन भी होता है। हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें। हॉलमार्क सर्टिफिकेशन सोने की प्योरिटी का आश्वासन देता है और ऑथेंटीसिटी भी दर्शाता है।
प्योरिटी चेक करें
गोल्ड की प्योरिटी कैरेट में मापी जाती है। 24 कैरेट सोना सबसे प्योर होता है। भारत में सोने की प्योरिटी का सामान्य स्तर 24, 22 और 18 है। वह प्योरिटी लेवल चुनें जो आपके और बजट के लिए सही हो। हालांकि, 24 कैरेट का गोल्ड काफी सॉफ्ट होता है और ज्वेलरी के लिए सही नहीं माना जाता है।
दामों की तुलना

सोने की कीमतें हर जौहरी के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। खरीदारी करने से पहले कीमतों की तुलना करें। आप सोने का रेट ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। सोने की मौजूदा बाजार कीमत से अवगत रहें। दाम में उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसलिए खरीदारी करने से पहले प्रचलित दरों को जानना जरूरी है।
मेकिंग चार्ज

धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले मेकिंग चार्ज के बारे में अवश्य पूरी जानकारी लें क्योंकि ज्वेलर्स अपने अनुसार मेकिंग चार्ज लेते हैं लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है। मेकिंग चार्ज के बारे में पहले से पूछें और अलग-अलग ज्वैलर्स से उनकी तुलना करें। ज्वैलर्स अक्सर जूलरी बनाने में शामिल कई तरह के चार्ज भी लेते हैं जिससे जूलरी ज्यादा महंगी हो जाती है।
बाय-बैक पॉलिसी
हर दुकानदार की बाय-पैक पॉलिसी के रूल्स और रेगुलेशन थोड़े अलग होते हैं इसलिए सोना खरीदने से पहले इसके बारे में सभी जानकारी लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि अगर आप भविष्य में जौहरी को सोना वापस बेचते हैं तो आपको कितना वापस मिलेगा।
डॉक्युमेंटेशन
जूलरी खरीदने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि आपको सही बिल और बाकी डॉक्युमेंट्स मिल रहे हैं या नहीं। इन डॉक्युमेंट्स में प्योरिटी, वेट और मेकिंग चार्ज जैसी डिटेल होती हैं। यह डॉक्युमेंट्स किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन और एक्सचेंज के लिए जरूरी होते हैं।
