Diwali Puja: समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा को कई बार हमारी आर्थिक स्थिति से जोड़कर देखा जाता है। जानें इस लेख से धन संचय एवं धन अर्जित करने के कुछ सरल उपाय।
धन को खर्च करना और संग्रह करना भी एक कला है। धन प्राप्ति की इच्छा रखने वाले जातकों को जीवनकाल में सर्वप्रथम प्रात: उठते ही अपनी दोनों हथेलियों को देखना चाहिए और 2-3 बार मुंह पर फेरना चाहिए। ऐसे ही बहुत सारे उपाय हैं जिससे धन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं-
- रात्रि में सोने से पूर्व रसोई की साफ-सफाई करें और कोई भी बर्तन जूठे ना रखें। ऐसा करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं आती।
- घर में प्रतिदिन धूप-दीप, आरती और पूजा करें।
- जब भी किसी के घर जाएं तो खाली हाथ ना जाएं।
- व्यापार आदि के लिए प्रयोग किये जाने वाले बहीखातों, नूतन वस्तुओं या पत्रों पर हल्दी अथवा केसर लगाएं।
- श्रीयंत्र को गल्ले में रखें।
- यदि कोई जरूरतमंद आपके सामने हाथ फैलाये तो अपनी क्षमतानुसार मदद करें।
- कभी भी रुपये को गिनने के लिए थूक का प्रयोग नहीं करें। जो लोग ऐसा करते हैं उनके पास से धीरे-धीरे लक्ष्मी नाराज होकर जाने लगती हैं।
- प्रतिदिन घर में बनने वाली पहली रोटी गाय माता के लिए निकालें।
- बैंक में रुपये जमा करवाते समय लक्ष्मी माता का ध्यान जरूर करें।
- प्रात: भोजन करने से पूर्व साफ-सफाई रखें, तभी भोजन करें। कम-से-कम झाडू अवश्य लगाएं।
- कबाड़ी को शनिवार को पुरानी रद्दी देना चाहिए।
- शनिवार को घर, दुकान या कार्यालय में सफाई करवाएं।
- कभी भी शनिवार को किसी से उपहार ग्रहण ना करें।

14. रुपये-पैसे हमेशा दो स्थानों पर रखें।
15. कोई भी नई वस्तु आने पर सर्वप्रथम उस पर गंगाजल और हल्दी का छिड़काव करें।
16. प्रात: और सांयकाल दोनों समय घर के बाहर मुख्य दरवाजे के पास झाडू आदि देकर साफ पानी से छिड़काव करने से घर में धन का आगमन होता है।
17. संभव हो तो घर के आंगन में अशोक का वृक्ष लगाएं और प्रतिदिन उसे सींचें। ऐसा करने से व्यवसाय में वृद्घि होती है।
18. प्रत्येक वर्ष परिवार सहित धर्मिक स्थल पर जाएं। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होकर व्यापार, नौकरी में समृद्घि प्रदान करती हैं।
19. कभी भी मंगलवार, शनिवार और बृहस्पतिवार को बाल व हजामत ना बनवाएं और ना ही इन दिनों नाखून काटें।
20. गंदे जूते कभी ना पहनें। यदि पॉलिश वाले जूते हैं तो प्रतिदिन जूतों पर पॉलिश करें।
21. मैले कपड़े कभी ना पहनें। कपड़े फटे हुए चल सकते हैं किन्तु मैले कपड़े पहनने से जीवन में दरिद्रता आती है।
22. प्रतिदिन सूर्योदय होते ही घर की छत पर काले तिल डालने चाहिए। ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है।
23. गहनों, विशेषकर सोने के आभूषणों को पीले कपड़े में लपेटकर रखें।
24.शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करें, हो सके तो सफेद वस्त्र ही पहनें।
