अगर आपको पूजन विधि के बारे नहीं पता है तो हम आपको बताएँगे कैसे आप जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान की इन सामग्रियों द्वारा पूजा कर सकते हैं और साथ ही अभी भी जन्माष्टमी को लेकर लोग असमंजस में है कि जन्माष्टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त कब है, तो यहां हम आपको बता रहे हैं:
कृष्ण जन्माष्टमी 2019
तिथि व मुहूर्त
- 23 अगस्त और 24 अगस्त 2019
वार
- रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 24 अगस्त 2019 की सुबह 03 बजकर 48 मिनट से।
- तृतीया तिथि प्रारंभ – 23 अगस्त 2019 को सुबह 08 बजकर 09 मिनट से
- शनिवार
- तृतीया तिथि समाप्त 24 अगस्त 2019 को सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक
- रोहिणी नक्षत्र समाप्त: 25 अगस्त 2019 को सुबह 04 बजकर 17 मिनट तक।
जन्माष्टमी की पूजन विधि
- रात 12 बजे भोग लगाकर लड्डू गोपाल की पूजा करें और आरती करें।
- अब शुद्ध जल से स्नान कराएं।
- अब लड्डू गोपाल की मूर्ति को गंगा जल से स्नान कराएं।
- सबसे पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- फिर मूर्ति को दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और केसर के घोल से स्नान कराएं।
- अब लड्डू गोपाल को सुंदर वस्त्र पहनाकर उनका श्रृंगार करें।
- अब घर के सभी सदस्यों में प्रसाद का वितरण करें।
ये भी पढ़ें-
