नीम करोली बाबा से जुड़ी रोचक बातें आप भी जानें: Facts about Neem Karoli Baba
Facts about Neem Karoli Baba

Facts about Neem Karoli Baba: कैंची धाम के महंत बाबा नीम करोली दिव्य पुरुषों में से एक माने जाते हैं। उन्हें हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त कहा जाता है। इतना ही नहीं लोग उन्हें बजरंगबली का अवतार मानते हैं। वह लोगों के जीवन की हर परेशानियों को चुटकियों में दूर कर देते हैं। उत्तराखंड के कैंची धाम के प्रसिद्ध बाबा नीम करौली के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त नैनीताल आते हैं। कहा जाता है जो भी उनके दर्शन करने के लिए आता है।

उसकी हर परेशानी दूर हो जाती है। कई लोग नीम करोली बाबा के सिद्धांतों पर अमल करते हैं तो कई लोग उनके द्वारा बताए गए उपायों को भी अपनाते हैं। इससे लोगों के जीवन में कई बदलाव भी देखने को मिले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग तक नीम करोली बाबा की महिमा की गुणगान कर चुके हैं। आज हम आपको नीम करोली बाबा से जुड़ी रोचक बातें बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं –

ये हैं नीम करोली बाबा से जुड़ी रोचक बातें

Facts about Neem Karoli Baba
Interesting Facts about Neem Karoli Baba
  • नीम करोली बाबा का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। उनका जन्म उत्सव के आसपास हुआ था। वह जब 17 वर्ष के थे तभी उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी। 11 वर्ष की उम्र में ही उनका विवाह हो गया था। लेकिन 1958 में बाबा ने अपने घर को छोड़ दिया था। उसके बाद वह साधुओं का जीवन जीने के लिए निकल पड़े थे। उन्हें कई लोग तलईया बाबा के नाम से पुकारते थे।
  • एक समय जब बाबा फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट में सफर कर रहे थे लेकिन उनके पास टिकट नहीं था तब टीटी ने उन्हें ‘नीब करोली’ स्टेशन पर उतार दिया। ऐसे में वह स्टेशन से थोड़ी दूर पर ही अपना चिपटा धरती में गाड़कर बैठ गए। ऐसे में ट्रेन भी जाने लगी लेकिन ट्रेन एक इंच भी अपनी जगह से नहीं हिली। जब ट्रेन नहीं चली तो ऑफिशल्स ने बाबा से माफी मांगी और उन्हें सम्मान के साथ वापस ट्रेन में बैठाया। बाबा के ट्रेन में बैठते ही ट्रेन चल पड़ी। तभी से उनका नाम नीम करोली बाबा रख दिया गया। उनके सैकड़ों चमत्कार के किस्से है जिसे सुन कर लोग हैरान रह जाते हैं।
  • उत्तराखंड के नैनीताल के पास कैंची धाम में बाबा नीम करौली 1961 में पहली बार यहां आए थे। उसके बाद उन्होंने यहां आश्रम बनाने का विचार किया था। कैंची धाम आश्रम की स्थापना 1964 में की गई। जानकारी के मुताबिक, नीम करोली बाबा का आश्रम समुद्र तल से 14 मीटर की ऊंचाई पर नैनीताल अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है। यह आश्रम धर्मावलंबियों के बीच कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है।
  • आज बाबा नीम करोली हिंदू आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाने वाले हनुमान जी के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं। उनको पूजने वाले लोगों ने हनुमान जी का अवतार मानते हैं। ऐसे में उनके भक्तों की लिस्ट भी काफी ज्यादा लंबी है। भक्तों के लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर लोगों के नाम शामिल हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स, हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी कई हस्तियां बाबा नीम करौली के भक्तों के लिस्ट में शुमार है। उनके जीवन में सफलता बाबा नीम करोली से मुलाकात करने के बाद ही आई। ऐसे में वह सभी नीम करोली बाबा का गुणगान करते करते थकते नहीं।
  • जून के महीने में वार्षिक समारोह उत्तराखंड कैंची धाम में मनाया जाता है। इस दौरान बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए हजारों भक्तों यहां पहुंचते हैं। कहा जाता है कि जून के महीने में भक्तों की यहां सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।