बसंत पंचमी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाती हैं मां सरस्वती: Basant Panchami Vastu
Basant Panchami Vastu

Basant Pachami पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाती हैं मां सरस्वती

बसंत पंचमी के दिन इन कार्यों को भूलकर भी ना करें, वरना मां सरस्वती नाराज हो सकती है।

Basant Panchami Vastu: हर साल माघ महीने की शुल्क पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी मनाई जाती है। बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन माता सरस्वती की विशेष कृपा की प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना की जाती है। इस साल 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। हालांकि बसंत पंचमी की तिथि 13 फरवरी को भी पड़ रही है। यह 13 फरवरी मंगलवार दोपहर 2.41 मिनट से 14 फरवरी बुधवार 12.09 मिनट तक है। बसंत पंचमी के दिन कुछ कार्य को निषेध माना गया है। इन्हें करने से माता सरस्वती नाराज हो जाती है। अगर आप भी माता सरस्वती को नाराज नहीं करना चाहते हैं तो इन कार्यों को ना करें। चलिए जानते हैं कि वो कौन कौन से कार्य है जिन्हें बसंत पंचमी के दिन नहीं करना चाहिए।

Also read: बसंत पंचमी की थीम है येलो, ट्राई कर सकती हैं ये आउटफिट्स: Festive Yellow Outfit Ideas

बसंत पंचमी के दिन बिना पूजा किए कुछ भी नहीं खाना चाहिए। इससे माता सरस्वती नाराज हो जाती है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने के बाद ही कुछ खाना चाहिए।

Basant Panchami Vastu-Plants

बसंत पंचमी के दिन याद रहे कि पौधों की कटाई और छटाई नहीं करनी चाहिए। इस दिन बसंत ऋतु के सम्मान के लिए पौधों और वृक्षों को काटने से बचना चाहिए।

बसंत पंचमी के दिन काले , लाल या रंग बिरंगे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए इस दिन पीले वस्त्र पहनना बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन पीले कपड़े पहनने चाहिए।

yellow saree
yellow saree

बसंत पंचमी के दिन शराब और चिकन नहीं खाना चाहिए। इस दिन इन बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए, वरना माता सरस्वती नाराज हो जाती है।

Avoid Non Veg
Avoid Non Veg

बसंत पंचमी के दिन मन में कोई भी गलत विचार नहीं लाना चाहिए। साथ ही इस दिन किसी व्यक्ति के लिए कोई अपशब्द ना बोले। ऐसा करने से आप मां सरस्वती की कृपा से वंचित रह सकते हैं।

पीले चावल का भोग

पीले चावल को देसी घी, चीनी, केसर और सूखी मेवा में मिलाकर प्रसाद तैयार करना चाहिए। इस प्रसाद का मां सरस्वती को भोग लगाना चाहिए। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होती है।

पीले लड्डू का भोग

मां सरस्वती को पीले लड्डू का भोग लगाने से माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

Yellow Laddu
Yellow Laddu

केसर के हलवे का भोग

शुभ फल की प्राप्ति के लिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसर के हलवे का भोग लगाना चाहिए।

मालपुआ का भोग

एकाग्रता, मानसिक विकास और मानसिक शांति के लिए मां सरस्वती को बसंत पंचमी के दिन मालपुआ का भोग लगाना चाहिए।

Malpuwa
Malpuwa

राजभोग

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए आप राजभोग भी लगा सकते हैं। इससे मां की कृपा प्राप्त होती है।

सरस्वती मंत्र का करें जाप

बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा के दौरान आप ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नम: या ऐं महासरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें।