Worship Method
Worship Method

Worship method : माना जाता है कि इस दिन शिवभक्‍त सच्‍चे मन से शिव की पूजा करते हैं तो उनके सारे दुख दूर होते है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि की कैसे पूजा कर भगवान शिव को प्रसन्न किया जाए:

worship
Mahashivratri

पूजन विधि:

  • दुख दूर करने के लिए शिवलिंग पर भांग चढ़ाएं।
  • मनचाहा वर पाने के लिए चने की दाल का भोग लगाएं। 
  • पंचामृत, शिवलिंग पर बेल पत्र, फल और फूल चढ़ाते वक्त ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें।
  • इस दिन सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान कर के, साफ- सुथरे वस्त्र पहने। 
Worship
To remove sorrow, offer cannabis on Shivling
  • घर के मंदिर या मंदिर जाकर भगवान शिव पर पंचामृत यानी दूध, शहद, दही, घी और मिश्री चढ़ाएं।
  • पापों का नाश करने के लिए सावन शिवरात्रि पर भोलेनाथ को तिल चढ़ाएं।
  • घर में सुख-शांति लाने के लिए धतूरे के फूल चढ़ाएं। 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।