मैंने कोविड-19 के दौरान हर बार इस विषय को अपने लेखन के लिए चुना। वैसे इसमें कोई अचरज की बात नहीं है, क्योंकि इस समय हम सभी घर में बंद हैं, ऊब चुके हैं, कुछ निराश हैं, कुछ चिंतित हैं और अन्य सभी, घर के उन कामों में व्यस्त हैं, जिन्हें हम सब बेहतर तरीके से कर सकते हैं। इस गाढ़े वक्त में जिनके साथ आप अपने मन की बातें साझा कर सकते हैं उन परिजनों से फोन पर या उन के साथ वीडियो कॉल पर बतियाने की योजना बनाने का सही समय है। वह व्यक्ति आपका करीबी दोस्त हो सकता है, सबसे गहरा मित्र हो सकता है या संक्षेप में कहें तो वह आपका एक हमराज हो सकता है।

हमराज शब्द एक ऐसे व्यक्ति के रूप को परिभाषित करता है, जो आपके रहस्यों को अपने मन में रखने वाला भरोसेमंद व्यक्ति हो। लेकिन अब 21 वीं सदी में, हमराज का रूप थोड़ा बदल चुका है। मेरे अनुसार हमराज एक ऐसा व्यक्ति है जो निश्चित रूप से भरोसेमंद है, लेकिन इसी के साथ वह आलोचना न करने वाला, एक महान श्रोता और सहायक भी है और अक्सर जब आपको उसकी आवश्यकता होती है, हमेशा वहां होता है। इसका मतलब है कि हमारे पास विश्वासपात्र होने के लिए किसी रहस्य की आवश्यकता नहीं है, लेकिन फिर भी सभी हजार लाभों में से जो एक लाभ है, मैं उसे आपके ध्यान में लाना चाहता हूं।

इतना तो आप मानेंगे कि एक विश्वासपात्र की भूमिका बहुत जिम्मेदारी भरी है। इस व्यक्ति के पास आपके बोझ को साझा करने और आपको निष्पक्ष या अनुचित राय देने की बड़ी भारी जिम्मेदारी है। वह तीसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण से आपकी समस्याओं को देख कर आपको ईमानदारी से एक दिशा सुझाता है। अब जब हम जानते हैं कि एक हमराज का काम कितना महत्वपूर्ण है, तो आइये हम इस पर गौर करते हैं कि हमें ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता क्यों है।

क्या किसी हमराज के लिए इस जिम्मेदारी के साथ जीवन जीना आसान है? नहीं, बिलकुल नहीं, वास्तव में हम सबका जीवन समस्याग्रस्त, तनावपूर्ण और उबाऊ है। वहीं एक हमराज या विश्वासपात्र वह व्यक्ति होता है, जो आपकी बात सुनता है, चाहे आपकी समस्या कितनी भी लंबी, छोटी, परेशानी भरी या उबाऊ क्यों न हो। अधिकांश समय खुद की बात सुनाने से ही हमारी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत होता है। इसके बाद, हम यह भी नहीं चाहते कि कोई व्यक्ति हमारे सबसे गुप्त, सबसे अंधेरे और गहरे रहस्यों को लेकर गॉसिप करे। इसलिए वह हमराज ही होता है, जो आपके रहस्य का बोझ साझा करता है और उसे जीवन भर के लिए अपने मन में छुपा कर रख लेता है। यह व्यक्ति आपके लिए उस समय एक पंचिंग बैग बनता है, जिस पर आप चिंताओं और समस्याओं का बोझ डाल कर बोझ से मुक्त हो सकते हैं। जब आप को समझने के लिए आपके पास कोई भी होता है तब वह भी ऐसा करके एक नैतिक कर्तव्य निभाता है। यह आपको अलगाव से निपटने और अकेलेपन की भावनाओं से दूर करने में मदद करता है। आपका हमराज आपके तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है और आपको तनाव से छुटकारा दिलाता है, जो संभवत: आपको बहुत अधिक परेशान कर सकता है। जीवन की चुनौतियां तब आसान हो जाती हैं जब आपके पास समस्याओं को साझा करने के लिए और इन चुनौतियों को दूर करने के तरीकों को समझने के लिए कोई हो। हम सभी के जीवन में एक हमराज होना चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो मुझे कहना होगा कि रिश्तों को बनाये रखने के लिए रिश्तों में ऐसा निवेश करना फायदेमंद होता है उन सभी के लिए जिनको अभी तक एक हमराज नहीं मिला है, तो यह समय है मैंने विचार करते हुए जिन सभी लाभों को ऊपर बताया है, उनके माध्यम से उनको पाने का। आपके पास एक हमराज का होना एक कप चाय या कॉफी के समान है, जो आपको बहुत आवश्यक किक दे सकता है, जो आपको समय-समय पर फिर से जीवंत कर सकता है। यह संभव है कि आप किसी और के हमराज हों। यह और भी बेहतर है, इन अद्भुत गुणों को सीखते हुए आप इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभा सकते हैं। अपने हमराज में जिन पसंदीदा गुणों की मैं प्रशंसा करता हूं, उनका मैं यहां जिक्र कर रहा हूं और मुझे वास्तव में आशा है कि मैं इन गुणों को अपने अंदर जगा कर एक हमराज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करूंगा।

यह एक हमराज का सबसे महत्वपूर्ण गुण है और यह वही गुण है, जो आपको या अन्य किसी को एक अच्छा हमराज बनाता है। आपकी ईमानदारी, आपकी सबसे अच्छी नीति है। मैं अपने हमराज से अपेक्षा करता हूं कि वह मुझे ईमानदार मार्गदर्शन दे और जो कुछ भी मुझे पता है, उसे उसके साथ हमेशा के लिए साझा करना चाहता हूं। यह विश्वास के बंधन को सुनिश्चित करता है और एक महान दोस्ती की नींव बनाता है। यह सफल रिश्तों की सीढ़ी में कदम रखने वाला पहला कदम है।