जब भी साड़ी और लहंगे की बात आती है, तो एक ब्लाउज जो  हमेशा आपके लुक को अपडेट कर सकता है। यह ब्लाउस आप कभी भी किसी भी तीज या त्योहार मे, आप पहन सकते हैं।  यदि आपके पास सही प्रकार का ब्लाउज है, तो आप निश्चित रूप से सभी का ध्यान आकर्षित करेंगे।

आपके फैशन को और भी ट्रेंडी और  बनाते हुए हम आपको बॉलीवुड ऐक्ट्रिस की अलमारी पर एक नज़र डाल रहे हैं। यहां देखें छह ब्लाउज़ डिज़ाइन जिन्हें साड़ी और लहंगे के साथ पहना जा सकता है:

यदि आप हल्के ब्लाउज में निवेश करना चाहते हैं, तो करीना कपूर के प्रिंटेड ब्लाउज से जैसा कुछ पहन सकते हैं । बेबो ने फॉइल  प्रिन्ट बेज रंग का ब्लाउज पहने के साथ साड़ी का कॉमबीनेशन किया हैं ।

शिल्पा शेट्टी की तरह मल्टी कलर का धारीदार ब्लाउज किसी भी साड़ी और लहंगे के साथ मैच करके पहन सकते हो, इस ब्लाउस को किसी भी मौसम में पहना जा सकता है! इसे साड़ी और रंगीन स्कर्ट के साथ रंगीन स्टाइप्स के साथ मिलकर तैयार किया जा सकता है।

सोनाक्षी सिन्हा का ये स्टेटमेंट ब्लैक ब्लाउस आप किसी भी सररे या लहंगे के साथ पेयर करके पहन सकते हो , ये कॉमबीनेशन सब पर फिट जाएगा

वाणी कपूर का ये सिल्वर एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ में वह बहुत  खुसुरत लग रही हैं, इस बिकनी स्टाइल के ब्लाउज को आप देसी लुक मे ट्राइ कर सकते हो साथ ही साथ आप इसे हेवी लहंगे पर भी ट्राइ कर सकते हो यह आपको बहुत ही प्यारा स स्टेटमेंट लुक देगा।

काजोल के जैसे आप भी एथनिक सिल्क ब्लाउस ट्राइ कर सकते हो काजोल ने इस ब्लाउस के साथ पिंक साड़ी का कॉमबीनेशन पहना हैं आप भी ऐसे ही सिल्क ब्लाउस के साथ कोई भी साड़ी मैच कर सकती हैं।

माधुरी दीक्षित का ये ब्लाउस शीर ब्लाउस के नाम से फेमस हैं, इसका बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन और फ्रिंजेस कॉकटेल साड़ी और शिमर लेहेंगा के साथ का बहुत अच्छा कॉमबीनेशन बनेगा।

यह भी पढ़ें –शादी के हर फंक्शन में कर सकती है इस एक्ट्रेस के लुक को कॉपी, देखते ही रह जाएगे लोग

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com