Gajkesari Yog 2025
Gaj Kesari Yog 2025

Gajkesari Yog 2025: 30 अप्रैल 2025 को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है। अक्षय तृतीया का दिन लक्ष्मी पूजन, शुभ या नए कार्यों की शुरुआत, खरीदारी आदि के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। साथ ही ग्रहों की युति से ऐसे राजयोग का निर्माण हो रहा है, जोकि इस दिन की शुभता को और अधिक बढ़ाएंगे। दरअसल अक्षय तृतीया से ठीक एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल 2025 को शुभ योग योग बनने वाले हैं जोकि कई राशियों की किस्मत बदल देगा। इस दौरान धन लाभ के योग बनेंगे और करियर कारोबार में अपार सफलता हासिल होगी।

29 अप्रैल को बनेगा गजकेसरी राजयोग

Gaj Kesari Yog 2025 moon Jupiter conjunction
Gaj Kesari Yog 2025 moon Jupiter conjunction

ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को सबसे अधिक और प्रभावशाली योग में एक माना जाता है। इसलिए इसे योग नहीं बल्कि राजयोग कहा गया है, क्योंकि यह इतना शुभ होता है कि निर्धन को भी धनवान बना देता है। बता दें कि गजकेसरी योग तब बनता है जब चंद्रमा और गुरु की युति होती है या फिर गुरु की चंद्रमा पर दृष्टि पड़ती है। इस समय देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में विराजमान हैं, तो वहीं चंद्रमा हर ढाई दिन में राशि बदलता है।

बात करें 29 अप्रैल की तो इस दिन चंद्रमा उच्च राशि वृषभ में प्रवेश कर जाएगा, जहां गुरु पहले से ही उपस्थित रहेंगे, जिससे कि गुरु के साथ चंद्रमा की युति होगी और गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। गजकेसरी राजयोग का प्रभाव अक्षय तृतीया के दिन भी रहेगा. वैसे तो इस राजयोग का लाभ सभी राशियों को मिलेगा। लेकिन कुछ ऐसी राशियां हैं जिनपर गजकेसरी राजयोग का शुभ प्रभाव पड़ेगा और इस दौरान उनका भाग्य सोने की तरह चमक जाएगा। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

कर्क राशि

Cancer sign will benefit from Gajkesari Rajyoga
Cancer sign will benefit from Gajkesari Rajyoga

कर्क राशि वालों के 11वें भाव में चंद्रमा-गुरु की युति होने वाली है। ज्योतिष में इसे लाभ भाव कहा जाता है। इस भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने से कर्क राशि वालों को खूब लाभ मिलेगा। इस समय आध्यात्म की और आपकी रुचि बढ़ेगी। नौकरी-व्यापार के लिए भी समय लाभकारी साबित होगा। इस दौरान आपके रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं। आपकी सारी योजनाएं फलीफूत होंगी और कार्यों में सफलता मिलेगी। आप जो भी काम करेंगे उसका कई गुणा मुनाफा या लाभ आपके पास वापिस आएगा।

तुला राशि

आपकी राशि से आठवें भाव में गुरु-चंद्रमा की युति होगी। ऐसे में तुला राशि वालों के लिए भी गजकेसरी राजयोग अनुकूल साबित होगा। विभिन्न क्षेत्रों से अप्रत्याशित लाभ देखने को मिलेगा, धन लाभ के योग बनेंगे, बिजनेस को लेकर यात्रा के योग बनेंगे और पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिल सकता है। कुछ समय से व्यापार अगर ठीक नहीं चल रहा था, तो अब उसमें गति आएगी।

कुंभ राशि

Aquarius will benefit from Gajkesari Rajyoga
Aquarius will benefit from Gajkesari Rajyoga

गजकेसरी राजयोग का निर्माण आपकी राशि के चौथे भाव में हो रहा है। इससे भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप करियर-व्यापार को लेकर जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिल सकती है। गजकेसरी राजयोग आर्थिक लाभ के अवसर देता है। इसलिए अगर आप बेरोजगार हैं तो इस समय नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं। घर-परिवार और वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...