Budh gochar 2025
Budh gochar 2025

Mercury Transit 2025 Zodiac Sign Effect: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। जोकि बुद्धि, संचार, वाणी, कौशल, व्यापार, विद्या, संवाद आदि के कारक माने जाते हैं। नए साल 2025 की शुरुआत ही बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से हुई है। 4 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का पहला गोचर हुआ। इस दिन बुध वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में आ गए। अब इसके बाद बुध का अगला गोचर 24 जनवरी 2025 को होने वाला है। इस दिन बुध ग्रह धनु राशि की यात्रा समाप्त कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का गोचर 24 जनवरी को शाम 05:26 पर होगा। बुध या किसी भी ग्रह के चाल में बदलाव होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। ऐसे में 24 जनवरी को जब बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो इसका असर भी सभी राशियों पर पड़ेगा। कुछ राशियों को इस दौरान लाभ होगा तो वहीं कुछ को नुकसान झेलना पड़ सकता है। आइये जानते हैं बुध के राशि परिवर्तन के बाद किन राशियों को है सावधान रहने की जरूरत।

मिथुन के लिए मुश्किल भरा समय

Mercury Transit 2025
Mercury Transit 2025

बुध मिथुन राशि के स्वामी ग्रह हैं। लेकिन इसके बावजूद बुध का गोचर आपके लिए शुभ साबित नहीं होगा। बुध गोचर कर आपकी चिंता, तनाव और खर्चों को बढ़ाने वाले हैं। इस समय मेहनत के अनुसार फल की प्राप्ति नहीं होगी। तर्कशक्ति कमजोर पड़ सकती है, विवादों का समाधान बहुत जल्दी नहीं मिल पाएगा। इसलिए बुध गोचर के दौरान मिथुन राशि वाले जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। आप इस समय वाणी-व्यवहार पर भी संयम रखें, जिससे दूसरों को किसी तरह की ठेस न पहुंचे।

सिंह राशि के लिए संघर्ष करी रहेगा समय

बुध गोचर कर सिंह राशि वालों के संघर्ष को बढ़ाने वाले हैं। इस समय प्रतियोगिता, परीक्षा और करियर आदि क्षेत्र में आपको संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। अधिक मेहनत करने के बावजूद भी फल इच्छानुसार प्राप्त नहीं होने से मन में निराशा की भावना रहेगी। इस समय आय तो होगी लेकिन खर्च बढ़ेंगे, जिससे बचत करना मुश्किल हो सकता है। नौकरी-व्यवसाय में भी बुध शुभ फल नहीं देंगे। ऐसे में सिंह राशि वाले जातकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी।

वृश्चिक वालों की बढ़ सकती है परेशानी

बुध का गोचर वृश्चिक राशि वाले जातकों के जीवन पर भी भी बहुत ज्यादा शुभ प्रभाव नहीं डालेगा। इस समय आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। इसलिए ऐसा कोई शब्द ना बोले जिससे मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो। जितना हो सके वाद- विवाद से दूर रहें। शत्रु गुप्त रूप से आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए शत्रुओं से सावधान रहें और किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें।

कुंभ राशि वाले बड़े फैसले से बचें

Budh Gochar 2025 Dhanu rashi effect
Budh Gochar 2025 Dhanu rashi effect

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए भी बुध का गोचर शुभ फलदायी नहीं रहेगा। ऐसे में इस समय व्यापारियों को बड़ी डील करने से बचना चाहिए। साथ ही इस समय घर-परिवार या संतान को लेकर भी कोई बड़े फैसले ना लेँ। अगर आप बड़ा निवेश कर रहे हैं तो भी इस समय टाल देना उचित रहेगा। बुध गोचर आपके लिए कई क्षेत्रों में चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। इसलिए इस समय नौकरी बदलने, जरूरी कार्यों के लिए यात्रा करने आदि से परहेज करें।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...