लक्ष्मी, धन, आमदनी बढ़ाने के लिए उपाय
– गायत्री जप ‘श्री श्री श्री’ रोजाना 108 बार 90 दिन तक करें।
– रविवार को उपवास रखें।
– शुक्रवार को हल्दी मिश्रित तेल का लेप करें। पूजन सामग्री भी पीली होनी चाहिए।
– मंगलवार को नाखून काटकर पुड़िया में बांधकर मुख्य द्वार के सामने फेंक दें।
– मंगलवार को काले धतूरे की जड़ को तिजोरी में रखें।
– बड़ी सौंफ और शक्कर किसी टाट के कपड़े में बांधकर घर के ऊपर कहीं फेंक दें।
– घर की तिजोरी में 5 हल्दी की गांठें और 11 कमल के गट्टों को पैक कर रख दें।
– गायत्री मंत्र का यथाशक्ति जप करें।
– घर में गेहूं का आटा सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं। पिसवानें के पूर्व उसमें सवा मुट्ठी चने मिला दें।
विवाह तय होनें में रुकावट होने पर
– गुरुवार के दिन केले के पेड़ पर पीले चने की दाल और हल्दी चढ़ाएं और 5 परिक्रमा लगाएं।
घर में शांति का वातावरण बनाने के लिए
– एक मुट्ठी गुड़, एक मुट्ठी खड़ा नमक, एक मुट्ठी गेहूं, दो तांबे कि सिक्के, इन सबको एक सफेद कपड़े में बांधकर, घर के ऊंचे स्थान पर रख दें। यह उपाय सोमवार, बुधवार, गुरुवार या रविवार को ही करें।
कामकाज और धन संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु
– पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार को दीपक जलाएं। उसकी जड़ों में शक्कर मिश्रित जल चढ़ाएं और भुने हुए चने चढ़ाएं।
इच्छित मनोकमना की पूर्ति के लिए
– गुड़हल के 109 फूलों की माला लाल घागे में बनाएं। जिस मंदिर में भगवती शेर पर सवार हों, उसके गले में वह माला पहना दें और हाथ जोड़कर अपनी मनोकामना करें। मनोकामना का पूर्ण होना निश्चित है।
– सफेद दाढ़ी वाले बैठे हुए हनुमान जी की तस्वीर के सामने बैठकर उनके चरणों में 11 गुलाब के फूल चढ़ाएं। ऐसा 11 दिन करना चाहिए।
रोजगार पाने के लिए
– सात दिन तक लगातार एक नींबू के चार टुकड़े करके चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें और बिना पीछे देखे वापस चले आएं। रोजगार निश्चित ही मिलेगा।
परीक्षा में सफलता की प्राप्ति हेतु
– परीक्षा में जाते समय थोड़ा सा मीठा दही परीक्षार्थी को खिलाएं। प्रतिदिन 1-1 घंटे का समय बढ़ाते जाएं।
रुके कामों की सिद्धि के लिए
– दांई ओर सूंड वाली गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर घर या दुकान पर लगाएं और उसके सामने एक लौंग और एक सुपारी रखें। जब भी काम के लिए बाहर जाएं, लौंग और सुपारी साथ ले जाएं। कार्य की सिद्धि सुनिश्चित है। काम हो जाने पर लौंग चूस लें और सुपारी वापिस गणेश जी के सामने रख दें।
– ‘ऊं गं गणपतये नम:’ और ‘जय गणेश काटो क्लेश’ का 108 बार प्रतिदिन जप करें।
– गुरुवार को पश्चिम दिशा में लगाए गए पेड़ पौधों पर प्रतिदिन धूप देकर चल चढ़ाएं।
(साभार – साधनापथ)
जानिए कैसे फेंगशुई से लाएं घर में खुशहाली
बहुमंजिले भवन और फ्लैट में भी ध्यान रखें वास्तु का
आपकी हथेली में कहीं विदेश यात्रा का योग तो नहीं
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
