1. बिग बॉस्केट ( Big Basket App)
महीने का राशन लाने के लिए अब न तो आपको लिस्ट बनाने की ज़रूरत पड़ेगी और न ही सामान याद रखने की। अपने स्मार्ट फोन पर बिग बास्केट ऐप को डाउनलोड करके आप ग्रॉसरी ख़रीदने का काम घर बैठे कर सकती हैं। बिग बॉस्केट से आप फल, दूध, सब्ज़ी आदि घरेलू सामान ख़रीद सकती हैं। आप इस एप के साथ-साथ वेबसाइट के ज़रिए भी अपनी दैनिक ज़रूरत की वस्तुएं ऑर्डर कर सकती हैं। बिग बॉस्केट के अलावा आप ग्रॉसरी के लिए अन्य ऐप्स जैसे आराम शॉप, ग्रोफर्स, गोदरेज नेचर बॉस्केट आदि भी यूज़ कर सकती हैं।

2. वॉलनट ऐप (Walnut App)
कम पैसों में निपुणता के साथ घर चलाना एक कामयाब महिला की पहचान है। उसकी इसी खूबी को और निख़ारने के लिए यह ऐप बनाया गया है। ये आपके मासिक ख़र्चों को सुरक्षित रूप से ट्रैक करता है। इस ऐप को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि आपके ख़र्चे बजट के अंदर हों, बिलों का भुगतान समय पर हो और बचत अधिक से अधिक हो।

3. हाउज़ ऐप (Houzz App)
अपने घर के इंटीरियर को शानदार बनाने के लिए हर बार इंटीरियर डेकोरेटर की सलाह लेना सभी के लिए महंगा पड़ता है। ऐसे में इस ऐप के ज़रिए आप कम पैसों में अपने घर को सजा सकती हैं। हाउज़ ऐप पर इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़े फोटोज़ दिए गए हैं जिनकी मदद से आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में पता चलता रहता है। वैसे इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर अन्य भी कई इंटीरियर संबंधित ऐप्स हैं जिनमें लिविंग रूम से लेकर किचन तक को सजाने के आइडियाज़ दिए गए हैं।

4. अरबन क्लैप ऐप (Urban Clap App)
ऑफिस के साथ घर की दोहरी ज़िम्मेदारी एक साथ निभाना महिलाओं के लिए बेहद मुश्किल काम है। उनके इस मुश्किल काम को आसान बनाने में मदद करता है ये…. अरबन क्लैप ऐप, जो खासतौर पर मेट्रो सिटीज़ में रहने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। इस ऐप के ज़रिए आप 24*7 अपने घर की क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, रेफ्रिजेरेटर रिपेयर, लॉन्डरी सर्विस, एसी इंस्टॉलेशन, हाउसमेड सर्विस, गार्डनिंग सर्विस, ड्राइवर, कारपेंटर, प्लबिंग, इलेक्ट्रीशियन, होम ट्यूटर, मेकअप आर्टिस्ट, पार्टी प्लानर, वास्तु कंसल्टेंट और अन्य बहुत सारी सेवाओं के लिए मदद ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें
