Travel Destination
Travel Destination

घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो ट्रेवल डायरी में शामिल करें ये जगहें

हम आपको बता रहे हैं 5 खूबसूरत जगहों के बारे में, जिन्हें आप अपनी ट्रेवल डायरी में शामिल करके घूमने का यादगार व रोमांचक अनुभव प्राप्त कर सकती हैं।

Travel Destination: व्यस्त जीवनशैली से कुछ समय निकाल कर कहीं घूमने जाने का अनुभव बेहद अलग व रोमांचक होता है। लेकिन जब भी घूमने जाने की बारी आती है तो आखिरी समय में जगह का चुनाव करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए आप अपनी एक ट्रेवल डायरी बनाएं और इसमें उन जगहों के बारे में लिखें जहाँ आप इस साल घूमने जाना चाहती हैं। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको बता रहे हैं 5 खूबसूरत जगहों के बारे में, जिन्हें आप अपनी ट्रेवल डायरी में शामिल करके घूमने का यादगार व रोमांचक अनुभव प्राप्त कर सकती हैं।

Ladakh
Ladakh

अगर आप रोमांचक अनुभव प्राप्त करना चाहती हैं तो अपनी ट्रेवल डायरी में लद्दाख जरूर शामिल करें। यह जगह इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि लोग यहाँ रोड ट्रिप पर जाना काफी पसंद करते हैं। यहाँ की ऊंची पहाड़ियां, नीली झीलें और बौद्ध संस्कृति हर किसी को पसंद आती है। ये जगह एडवेंचर और सुकून दोनों का ही परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। यहाँ आप दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड खारदुंग ला पास का आनंद ले सकती हैं। लेह के बाजार से खूबसूरत चीजों की शॉपिंग कर सकती हैं। साथ ही तिब्बती मोमोज और थुक्पा का भी स्वाद चख सकती हैं।

Wayanad
Wayanad

वायनाड बेहद ही खूबसूरत जगह है। यह केरल में स्थित है। इस स्थान पर हरियाली, झील और पहाड़ियों का खूबसूरत मेल देखा जा सकता है। ये जगह पर्यटकों को प्रकृति के और भी ज्यादा करीब ले आती है। यहां देखने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जैसे चेम्ब्रा पीक, हार्ट शेप की झील, वायनाड वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी और एडाक्कल गुफाएं।

Meghalaya
Meghalaya

मेघालय भारत के पूर्व में स्थित है। इस स्थान को बादलों का घर भी कहा जाता है। यह स्थान अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी हरियाली, झरने और लिविंग रूट्स पर बनाए गए खास पुलों के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। मेघालय जब आप घूमने के लिए जाएँ तो चेरापूंजी देखने जरूर जाएँ। चेरापूंजी को अपनी बारिश और सुंदर झरनों के लिए खासतौर पर जाना जाता है। साथ ही यहाँ की दावकी नदी जरूर देखें, इस नदी का पानी इतना साफ है कि ऊपर से देखने में नाव हवा में तैरती हुई दिखाई देती है और नदी के अन्दर की सारी वस्तुएं भी साफ नज़र आती हैं।

Jaisalmer
Jaisalmer

अगर आपको प्राचीन स्थानों पर घूमने का शौक है तो आप अपनी ट्रेवल डायरी में जैसलमेर का नाम लिखना बिलकुल भी ना भूलें। जैसलमेर को “गोल्डन सिटी” भी कहा जाता है। जैसलमेर अपनी रेत के टीलों, किलों और हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ आने पर आप जैसलमेर का किला, सैम सैंड ड्यून्स, ऊंट सफारी और कैंपिंग का मजा ले सकती हैं।

Andaman
Andaman

अगर आपको समुद्र पसंद है, तो अपनी ट्रेवल डायरी में अंडमान घूमने में बारे में जरूर लिखें। अंडमान एशिया के खूबसूरत समुंद्र तटों में से एक है। यहाँ आने पर यहाँ के समुंद्र का साफ नीला पानी और सफेद रेत वाले समुद्र तट आपके मन को मोह लेंगे। यहाँ आप हैवलॉक द्वीप पर स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग भी कर सकती हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...