घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो ट्रेवल डायरी में शामिल करें ये जगहें
हम आपको बता रहे हैं 5 खूबसूरत जगहों के बारे में, जिन्हें आप अपनी ट्रेवल डायरी में शामिल करके घूमने का यादगार व रोमांचक अनुभव प्राप्त कर सकती हैं।
Travel Destination: व्यस्त जीवनशैली से कुछ समय निकाल कर कहीं घूमने जाने का अनुभव बेहद अलग व रोमांचक होता है। लेकिन जब भी घूमने जाने की बारी आती है तो आखिरी समय में जगह का चुनाव करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए आप अपनी एक ट्रेवल डायरी बनाएं और इसमें उन जगहों के बारे में लिखें जहाँ आप इस साल घूमने जाना चाहती हैं। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको बता रहे हैं 5 खूबसूरत जगहों के बारे में, जिन्हें आप अपनी ट्रेवल डायरी में शामिल करके घूमने का यादगार व रोमांचक अनुभव प्राप्त कर सकती हैं।
लद्दाख

अगर आप रोमांचक अनुभव प्राप्त करना चाहती हैं तो अपनी ट्रेवल डायरी में लद्दाख जरूर शामिल करें। यह जगह इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि लोग यहाँ रोड ट्रिप पर जाना काफी पसंद करते हैं। यहाँ की ऊंची पहाड़ियां, नीली झीलें और बौद्ध संस्कृति हर किसी को पसंद आती है। ये जगह एडवेंचर और सुकून दोनों का ही परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। यहाँ आप दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड खारदुंग ला पास का आनंद ले सकती हैं। लेह के बाजार से खूबसूरत चीजों की शॉपिंग कर सकती हैं। साथ ही तिब्बती मोमोज और थुक्पा का भी स्वाद चख सकती हैं।
वायनाड

वायनाड बेहद ही खूबसूरत जगह है। यह केरल में स्थित है। इस स्थान पर हरियाली, झील और पहाड़ियों का खूबसूरत मेल देखा जा सकता है। ये जगह पर्यटकों को प्रकृति के और भी ज्यादा करीब ले आती है। यहां देखने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जैसे चेम्ब्रा पीक, हार्ट शेप की झील, वायनाड वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी और एडाक्कल गुफाएं।
मेघालय

मेघालय भारत के पूर्व में स्थित है। इस स्थान को बादलों का घर भी कहा जाता है। यह स्थान अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी हरियाली, झरने और लिविंग रूट्स पर बनाए गए खास पुलों के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। मेघालय जब आप घूमने के लिए जाएँ तो चेरापूंजी देखने जरूर जाएँ। चेरापूंजी को अपनी बारिश और सुंदर झरनों के लिए खासतौर पर जाना जाता है। साथ ही यहाँ की दावकी नदी जरूर देखें, इस नदी का पानी इतना साफ है कि ऊपर से देखने में नाव हवा में तैरती हुई दिखाई देती है और नदी के अन्दर की सारी वस्तुएं भी साफ नज़र आती हैं।
जैसलमेर

अगर आपको प्राचीन स्थानों पर घूमने का शौक है तो आप अपनी ट्रेवल डायरी में जैसलमेर का नाम लिखना बिलकुल भी ना भूलें। जैसलमेर को “गोल्डन सिटी” भी कहा जाता है। जैसलमेर अपनी रेत के टीलों, किलों और हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ आने पर आप जैसलमेर का किला, सैम सैंड ड्यून्स, ऊंट सफारी और कैंपिंग का मजा ले सकती हैं।
अंडमान

अगर आपको समुद्र पसंद है, तो अपनी ट्रेवल डायरी में अंडमान घूमने में बारे में जरूर लिखें। अंडमान एशिया के खूबसूरत समुंद्र तटों में से एक है। यहाँ आने पर यहाँ के समुंद्र का साफ नीला पानी और सफेद रेत वाले समुद्र तट आपके मन को मोह लेंगे। यहाँ आप हैवलॉक द्वीप पर स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग भी कर सकती हैं।
