Hina Khan Ramadan Outfit
Hina Khan Ramadan Outfit

Hina Khan Ramadan Outfit: हिना खान एक सर्वाइवर नहीं बल्कि फाइटर हैं और यह उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार साबित किया है। हिना खान ने रमज़ान की शुरुआत में एक बेहद खूबसूरत लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता सेट पहना, जिसे देखकर हमें उनके बाकी एथनिक आउटफिट्स की याद आ गई। आप इस रमज़ान अगर स्टाइलिंग टिप्स की तलाश कर रही हैं, तो हिना खान के कुछ लुक्स परफेक्ट रहेंगे। तो फिर देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं हिना खान के 6 उन एथनिक आउटफिट्स पर, जो रमज़ान के लिए सही हैं। 

यह हिना खान का लेटेस्ट लुक है, जिसे उन्होंने रमज़ान के पहले दिन पहना। यह लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता सेट है, जिसका कुर्ता प्लेन और दुपट्टा फ्लोरल प्रिन्ट में है। इसके साथ हिना ने अपने बाल खुले रखे हैं और कान में ग्रीन बीड्स वाला सिल्वर झुमका पहना है। 

मस्टर्ड कलर का यह अनारकली कुर्ता सेट मैचिंग दुपट्टा के साथ है। इस पर बड़े साइज में पिंक फ्लोरल प्रिन्ट के साथ ही सीक्विन वर्क भी हैं। हिना ने इसके साथ बाब कट हेयर स्टाइल रखा है और कान में पोलकी झुमके और मैचिंग फिंगर रिंग पहना है। इस फोटो में हिना की आंखों का मेकअप देखने लायक है। 

यह खूबसूरत साड़ी टिशू फैब्रिक और डस्ट पिंक शेड में है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्राउन शेड का ब्लाउज पहना है, जो सिम्पल हाफ स्लीव डिजाइन में है। हिना ने इसके साथ बड़े साइज की इयररिंग्स पहनी है और बाल खुले रखे हैं। 

हिना की यह पिंक साड़ी खूबसूरत चौड़े बॉर्डर के साथ बहुत प्यारी दिख रही है। इसके साथ उन्होंने मस्टर्ड कलर का हाफ स्लीव ब्लाउज पहना है। मिडिल पारतीं हेयर स्टाइल करके बालों को पीछे बांधा हुआ है। माथे पर छोटी बिंदी और कान में ग्रीन पर्ल झुमके बहुत सुंदर दिख रहे हैं। उन्होंने एक हाथ में भर कर कंगन पहने हैं। 

यह गोल्डन लहंगा इतना सुंदर है कि बस शब्द ही नहीं हैं और हिना भी इसमें उतनी ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लुक में हिना का हेयर स्टाइल बहुत सुंदर है, उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं, जो वेवी कर्ल पैटर्न में स्टाइल किए गए हैं। ग्रीन चोकर और ग्रीन लेयर्ड नेकलेस के साथ मांग टीका और बड़ी नथ पहने हिना बहुत सुंदर दिख रही हैं। 

इस खूबसूरत अनारकली कुर्ता सेट को हिना ने दिवाली के मौके पर पहना था। यह कलीदार अनारकली फ्लोर लेंथ है, जिसके साथ लाइट ब्राउन में प्लेन लेकिन बॉर्डर वाला दुपट्टा है। हिना ने इसके साथ अपने बाल बांधे हैं लेकिन आगे से कुछ कर्ली लटें निकाली हुई हैं। कान में हैंगिंग इयररिंग्स, नाक ने नोज पिन और सुंदर आई मेकअप के साथ वह सुंदर लग रही हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...