बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हों या कोई अन्य लड़की, आजकल हर कोई अपने बालों को कलर करना पसंद करता है। अगर आप भी अपने बालों को एक अलग अंदाज़ में पेश करना चाहती हैं तो आप हेयर कलर का प्रयोग कर सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसे टिह्रश्वस बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने लिए एक सही कलर का चुनाव कर पाएंगी।

ओंब्रे इफेक्ट
अगर आप ऐसा कलर नहीं चुनना चाहती हैं, जो आपको बहुत बोल्ड लुक दे तो आप अपने बालों को ओम्बर इफेक्ट कलरिंग टेक्निक से कलर करवा सकती हैं।
इसमें बाल ऊपर से आधे लंबाई तक गहरे रंग के होते हैं और जैसे-जैसे नीचे आते हैं, हेयर कलर हल्का होता जाता है। इस तरह के हेयर कलर में आप मॉर्डन फैशनिस्ता ब्राइड के रूप में नजर आएंगी।

स्वीट कैरेमल लुक
अगर आप इस दिन सबसे गॉॢजयस दिखना चाहती हैं तो ट्राई कर सकती हैं ब्राउन हेयर कलर पर कैरेमल कलर के कई हाईलाइट्स। इस कलर के बाद आप अपने रिसेह्रश्वशन या कॉकटेल गाउन में किसी परी से कम नहीं लगेंगी।

ब्लैक एंड ब्यूटीफुल
अगर आप अपने बालों को पहले भी कलर कर चुकी हैं और अब चेंज चाहती हैं तो पूरी तरह से ब्लैक हेयर कलर पर आप भरोसा कर सकती हैं, क्योंकि ब्लैक हेयर्स पर हर तरह के पारंपरिक गहने, लहंगा, साड़ी जो भी आप पहनना चाहती हैं, सब अच्छा लगता है।

चॉकलेट ब्राउन कलर
चॉकलेट ब्राउन कलर हर किसी पर उतना ही अच्छा दिखता है, जितना किसी मॉर्डन वॄकग वुमन पर। अगर आपको अपने बालों के लिए डार्क शेड्स पसंद है तो आप चॉकलेट ब्राउन शेड का कलर अपने बालों पर करवा सकती हैं। इस शेड की खासियत ये है कि ये ग्लोबल हेयर कलर में भी उतना ही अच्छा दिखता है, जितना कि हाईलाइट्स कराने पर।
रेड कलर
जी हां, रेड हेयर कलर का इफेक्ट बहुत अच्छा आता है। अपने लुक को इफेक्टिव बनाने के लिए जरूरी है कि आप जो भी ड्रेस पहनें, वह रेड कलर की ना हो। अगर आप अपने बालों के लिए इस शेड का हाईलाइट्स चुनना चाहती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप पीच, ब्लू, ऑफ व्हाइट या किसी भी दूसरे शेड में ही अपना आउटफिट चुनें।
ब्लॉन्ड शेड में ओंब्रे इफेक्ट
अपना लुक बेहद बोल्ड बनाना चाहती हैं तो बालों के लिए ट्राई करें ओंब्रे इफेक्ट में ब्लॉन्ड शेड। इस हेयर तकनीक के साथ ब्लॉन्ड कलर हर तरह की इंडियन स्किन को सूट करता है। इसके लिए ऊपर से आधे बाल या कुछ हिस्सा डार्क शेड में होता है और नीचे आते-आते इसे ब्लॉन्ड शेड में कर दिया जाता है।
नेच्यूरल और ग्लोबल
अगर आप हेयर कलर ट्राई करना चाहती हैं, लेकिन अपने लुक को बहुत ज्यादा चेंज नहीं करना चाहतीं तो आप अपने नेच्यूरल हेयर कलर से मिलता-जुलता शेड चुनकर ग्लोबल हेयर कलर कराएं। साथ में ढेर सारी स्ट्रीक्स कराएं। ऐसे बालों में रेड कलर के हाईलाइट इंडियन स्किन के हिसाब से भी सबसे अच्छे माने जाते हैं। अगर आपकी त्वचा धूप में लाल हो जाती है तो रेड हेयर कलर का इस्तेमाल ना करें।
फंकी कलर्स के साथ करें एक्सपेरिमेंट
अगर आप सबसे कूल दिखना चाहती हैं तो आप फंकी हेयर कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। मार्केट में ब्लू, पिंक, पर्पल, ग्रीन जैसे कई शेड्स उपलब्ध हैं, जिनसे आप बालों को हाईलाइट्स करा सकती हैं।
समझें अपनी स्किन टोन
हेयर कलर चूज़ करते हुए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि आपको ये पता हो कि आपकी स्किन टोन कूल है या वॉर्म, जो स्किन धूप में लाल हो जाती है, वह कूल स्किन टोन कहलाती है, लेकिन जो त्वचा धूप में टैन हो जाती है, वैसी त्वचा को वॉर्म टोन वाली त्वचा कहते हैं। स्किन टोन पहचानने का दूसरा तरीका है कलाई पर दिखने वाली नस को सामान्य सूरज की रोशनी में देखने पर उसके रंग से पहचानना। अगर कलाई की नस हरी दिखती है तो स्किन टोन वॉर्म है, लेकिन अगर नस नीली दिखती है तो समझें कि स्किन टोन कूल है।
कभी-कभी ये कहना मुश्किल होता है कि नस हरी है या नीली। ऐसी स्थिति का मलतब होता है कि स्किन टोन न्यूट्रल है। वॉर्म स्किन टोन वालों पर डीप रिच ब्राउन शेड्स जैसे चॉकलेट, चेस्टनट या ऑबर्न अच्छे लगते हैं। इनके साथ वॉर्म गोल्ड, रेड या कॉपर के हाईलाइट्स अच्छे लगते हैं। कूल स्किन टोन पर बर्गन्डी या ब्राउन के ज्यादा इंटेन्स शेड्स जैसे ब्लॉन्ड शेड्स भी अच्छे लगते हैं। अगर आपकी त्वचा फेयर है तो आप लाइट रेड या कॉपर रेड शेड में हेयर कलर ट्राई कर सकती हैं। न्यूट्रल स्किन टोन वाले लोग रेड का डार्क शेड ट्राई कर सकती हैं।
हेयर कलर चूज़ करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
1. स्किन का रंग और मेकअप में ज्यादा यूज़ होने वाले शेड्स
कोई भी हेयर कलर चुनते हुए अपने स्किन कलर का ध्यान जरूर रखें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप ज्यादातर अपने मेकअप में किस तरह के शेड्स का इस्तेमाल करती हैं। जो महिलाएं अपने मेकअप में पिंक, रेड और ब्राउन के शेड्स ज्यादा यूज़ करती हैं, उन पर ब्लॉन् ड (सुनहरे) हाईलाइट्स, नेच्यूरल ब्राउन, रेड का मीडियम शेड या कैरेमल कलर के शेड्स खूब फबते हैं। सांवली रंगत पर डार्क रेड या ब्राउन के डार्क शेड्स जैसे- महोगनी, टॉफी, मैपल के सिंगल या डबल स्ट्रीक्स बहुत आकर्षक लगते हैं।
2. प्रोफेशन के अनुसार चुनें हेयर कलर
जी हां, ये बात आपको अजीब लग सकती है, मगर अपना हेयर कलर चूज़ करते हुए अपने प्रोफेशन के मूड और एंबायरमेंट के बारे में जरूर सोच लें। अपने प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए ये तय करें कि आप किस तरह के शेड्स के हाईलाइट करवाएंगी या आपके स्ट्रीक्स कैसे होंगे।
3. व्यक्तित्व का भी रखें ख्याल
बहुत सारी महिलाएं अपने लुक्स को लेकर बहुत अधिक कॉन्शियस रहती हैं। अगर आपको सबसे अलग और आकर्षक दिखना पसंद है तो आप अपने नेच्यूरल हेयर्स से बिल्कुल कॉन्ट्रास्ट शेड्स चुन सकती हैं, लेकिन अगर आपको लगता है कि आप लोगों की नज़र में एक बार में नहीं आना चाहतीं तो बेहतर होगा कि आप अपने लिए नेच्यूरल शेड्स में हाईलाइट्स आदि ही पसंद करें।
4. आपके बालों की क्वालिटी और हेयरस्टाइल
हेयर कलर चूज़ करने से पहले अपने बालों की क्वॉलिटी जैसे- घुंघराले, सीधे, सिल्की का ध्यान जरूर रखें। सही बालों में सही हेयर कलर लगाए जाने पर लुक नेच्यूरली बहुत प्रभावशाली दिखता है। ठ्ठ
