लोटस हर्बल ने कलरकिक काजल बाजार में उतारा है। ये 8 घंटे स्मजफ्री काजल (ऐसा काजल जो फैले नहीं) का दावा कर रहा है। गृहलक्ष्मी टीम के किये गए रिव्यू में कलरकिक काजल पास हो गया। यह काजल अपने दावे के मुताबिक 8 घंटे तक टिका रहता है और फैलता नहीं है। हम सभी को अक्सर काजल फैलने की शिकायत रहती हैं लेकिन ये प्रोडक्ट आपकी समास्या को हल कर सकता है। ये काजल डार्क ब्लैक है और इसे ज्यादा टचअप की जरूरत नहीं होती।

कीमत – लोटस हर्बल कलरकिक काजल की कीमत 199 रूपए है।

शेल्फ लाइफ – काजल की प्रोडक्ट लाइफ 2 साल है।

रेटिंग – यूजर्स ने इसे 5 में से 4.4 रेटिंग दी है।