त्वचा चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए स्क्रब बहुत जरूरी होता है। इससे चेहरे की डेड स्किन, एक्स्ट्रा ऑयल और धूलमिट्टी निकल जाते हैं। बाजार में आजकल ढेरों ब्रांड के फेस स्क्रब मौजूद हैं, लेकिन कौन सा स्क्रब आपके लिए बेहतर है, यह जानने के लिए हमने अपने रीडर्स से 4 ब्रांड- वीएलसीसी, जोवीस, एवॉन, न्यूट्रीजिना के फेस स्क्रब का ब्लाइंड टेस्ट एफेनिटी सैलोन, कीर्ति नगर, नई दिल्ली में सैलोन डायरेक्टर शिप्रा और मेकअप आॢटस्ट आरती की देखरेख में करवाया और हमें मिले यह परिणाम-
ब्रांड परिचय :-
जोवीस पपाया एंड हनी फेस स्क्रब :- पपीते के बीज, शहद, मेथी और मारगोसा से बना यह स्क्रब सभी प्रकार की त्वचा के लिए है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को आसानी से हटाता है। इसके स्क्रब कण काफी सॉफ्ट हैं। ये त्वचा को ड्राय न कर अंदर से मॉइश्चराइज करता है, जिससे त्वचा मुलायम और ताजगी से भरपूर रहती है। इसकी खुशबू बहुत माइल्ड है और टेक्सचर मड बेस्ड है। इसमें कमी यह है कि स्क्रब्रिंग के अलावा इसमें और कुछ खास नहीं है। इसको सुंदर हरे रंग के ट्यूब में पैक किया गया है।

न्यूट्रीजिना डीप क्लीन ब्लैकहेड एलिमिनेट डेली स्क्रब :- संवेदनशील, तैलीय और मुंहासों वाली त्वचा के यह स्क्रब अच्छा है, क्योंकि अगर वो इसका रोज इस्तेमाल करेंगे तो बंद पोर आसानी से खुल जाएंगे और त्वचा साफ नजर आएगी। यह बहुत माइल्ड है। इसका टेक्सचर बहुत क्रीमी है। इसमें मौजूद छोटे-छोटे नारंगी कण ब्लैक और व्हाइट हैडस को आसानी से हटा देते हैं। इसकी खुशबू बहुत हल्की है। इसकी पैकिंग फैंसी नहीं, साधारण है।

वीएलसीसी डायमंड पॉलिशिंग फेस स्क्रब :- वीएलसीसी का डायमंड पॉलिशिंग फेस स्क्रब मृत कोशिकाओं को गहराई तक जाकर साफ करता है और त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, जिससे मिलती है स्वस्थ व मुलायम त्वचा। इसका टेक्सचर और खुशबू बहुत माइल्ड हैं। इस स्क्रब में कमी यह है कि धोने के बाद चेहरा ऑयली नजर आता है और ग्लो नहीं आता। बाजार में यह एक पारदर्शी ट्यूब में उपलब्ध है।

एवॉन नैचुरलस व्हाइटिनिंग 3 इन 1 क्लींजर स्क्रब :- त्वचा खिली-खिली रहे इसके लिए एवॉन का यह स्क्रब इस्तेमाल करें। यह बेजान त्वचा को हटा त्वचा को नया बनाता है जिससे त्वचा कोमल व चिकनी लगती है। इसके ब्लू कण त्वचा की कोमलता से सफाई करते हैं। इसका टेक्सचर क्रीमी और खुशबू ग्रेह्रश्वस जैसी है। इसकी खासियत है कि एक ट्यूब में आपको क्लींजर, स्क्रब और मास्क मिल जाता है।


