ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान के लिए ये साल और ये समय दोनों अच्छे हैं। पहले, तो साल के शुरू होने के पहले ही हाई कोर्ट ने उन्हें हिट एंड रन मामले में राहत दे दी, फिर आई उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ जो अब तक बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब उन्हें जोधपुर हाई कोर्ट ने काला हिरण और चिंकारा के शिकार मामले में भी निर्दोष करार दिया है।
लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर जिन लोगों ने सलमान की ‘सुल्तान’ को पसंद किया है, उन्हें सलमान के पक्ष में आया ये फैसला सही नहीं लग रहा। सोशल जगत में आमलोगों के बीच इसे कहीं मजाक, तो कहीं कटाक्ष के रूप में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
देखिए ट्विटर पर कैसे लोगों ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया है।
No one killed the deer.
No one killed those on the footpath.
They just disappeared. #SalmanVerdict #SalmanKhan— kurmanath (@Kurmanath) July 25, 2016
Dear #SalmanKhan I hav a list of people I want dead can you please kill them for me, your d only one who can get away with it #SalmanVerdict
— Gunjit sethi (@gunjits) July 25, 2016
काली हिरन की अंतिम इक्षा – अगले जन्म मुझे गाय ही किजो #SalmanKhan
— Kumar Amit (@Ikumar7) 25 जुलाई 2016
This is how the law treats you when you have enough money #SalmanVerdict #bhairoxx pic.twitter.com/iPsGT9cAPf
— The-Lying-Lama ☔️ (@KyaUkhaadLega) July 25, 2016
जब एक टीवी चैनल ने गायक अभिजीत से पूछा इस बारे में क्या है उनकी राय, तो ये था उनका जवाब-
“सलमान खान जेल मे जाएं, जहन्नुम में जाएं, सलमान खान स्वर्ग में जाएं, मुझसे कुछ लेना देना नहीं है। न तो मैं कभी सलमान खान का फैन रहा हूं, न तो मैं उनकी कोई पिक्चर देखता हूं। मुझे न खुशी है, न मुझे कोई गम है।”
-गायक अभिजीत
इस बारे में जब अभिनेता ओम पुरी से पूछा गया तो, उनका जवाब भी काफी तीखा था।
“एक फैसला सुनाने में इतने साल? और फिर वही फैसला! कमाल का मुल्क है अपना। वाह! वाह! वाह !”– ओम पुरी
हालांकि ये कहना गलत होगा कि इस फैसले से हर कोई नाराज है, लेकिन ये भी सच है कि ये सवाल तो सलमान के सभी फैन्स के मन में भी जरूर होगा कि क्या सच में सलमान निर्दोष हैं या ये उनकी पॉवर और हस्ती है जो बार-बार उन्हें ऐसे मामलों से बरी करवा देती है। आपको क्या लगता है?
ये भी पढ़े-
जानिए किस दिन सलमान बांधेंगे सेहरा
इन 8 विवादों के वाकई ‘सुल्तान’ हैं सलमान खान
ऐसी है सुल्तान और किंग खान की ऑफस्क्रीन दोस्ती
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
