रैंप पर उतरने वाला फैशन अक्सर ट्रेंड बन जाता है। फैशन डिजाइनर तान्या हुड्डा का कहना है कि समर्स को देखते हुए आजकल बाजार में कई तरह के डिजाइनर कलेक्शन्स उपलब्ध हैं। इस समर में कूल और हल्के फैब्रिक वाले कपड़े ज्यादा अच्छे लगते हैं। अगर वूमेन एपरल की बात करें तो इस बार कॉलेज गोईंग गर्ल से लेकर वर्किंग वूमेन और हाउस वाइफ के लिए कई ऑप्शनस उपलब्ध हैं, जोकि खास गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। डिफरेंट लुक में नजर आने के लिए अपने वार्डरोब कलेक्शन में इंडियन और वैस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसेज को शामिल करना चाहिए।
इंडियन कलेक्शन

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार के समर फैशन ट्रेंड में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इस समर सीजन बॉर्डर वाली शिफान साड़ी और प्रिंटेड ब्लाउज फैशन में रहेंगे। कुर्तियों में इस बार स्ट्रेट लॉन्ग कुर्ती भी खूब चलेगी। स्ट्रेट लेगिंग के साथ इंडो वैस्टर्न कलेक्शन में धोती पैंट स्टाइल सूट या केप ड्रेस, सूट स्टाइल फ्रॉक, ड्रेप्ड टयूलिप ड्रेस, पैंट सूट,फ्लेयर्ड ट्राउजर विद फ्रंट ओपन कुर्ती भी ट्राई कर सकती हैं। डैनिम की लॉन्ग कुर्तियां भी इस बार ट्रेंड में हैं।
1-शिफॉन लहंगा स्टाइल साड़ीl ये खास पार्टी जैसे मौके के लिए हैl
2- पेंडेंट स्टाइल नेकलेस। यह इंडियन ड्रेस के साथ ट्राई करें।
3- फुलवारी झुमकी। ये पार्टी के मौकेपर फबती हैं।
4- बिग स्टोन डायमंड रिंगl ये आजकल फैशन में हैl
5-जड़ाऊ कुंदन और स्टोन ईयररिंगl ये ट्रडिशनल इयररिंग साड़ी और सूट्स दोनों के साथ पहना जा सकता हैl
6-स्टाइलिश लैदर बैग। इसे फॉर्मल तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
7- जालदार फ्रंट बो बैलीज। आप इसे इंडियन व वैस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
वैस्टर्न कलेक्शन

फैशनेबल और डिफरेंट लुक के लिए वैस्टर्न कलेक्शन में आप अपनी वॉर्डरोब में
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस, मरीन ह्रश्वलीट टॉप, फिटेड फ्रंट कट लॉन्ग स्कर्ट, टैक्सचर्ड ब्लाउज स्टाइल शर्ट विद पैंट, टयूनिक, वी नेक टॉप, क्यू नेक मिडी ड्रैस, क्रोसेट टॉप, हॉल्टर टॉप, ह्रश्वलेटेड टॉप, लेयर्ड पैंट, फैदर प्रिंट स्कर्ट, फिटेड जिप पैंट और स्लिम फिट पैंट आदि के कलेक्शन आप अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए आप टैक्सचर्ड ब्लाउज स्टाइल शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। ऑफिस लुक के लिए पैंट के अलावा स्पलिट कट पैंट भी अच्छा ऑह्रश्वशन है।
1- व्हाइट लहरिया स्कर्ट ड्रेस। समर फैशन कलेक्शन में ये इस बार काफी ट्रेंड में है।
2- डेनिम फ्लोरल स्कर्ट विद शर्ट। आजकल ट्रेंड में काफी इन है। इसे अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
3-अपनी ड्रेस को ग्लैमर लुक देने के लिए ब्रॉड हील सैंडल भी ट्राई कर सकती हैं।
4- ग्रे ग्लॉसी बैग। ये सभी कलर की ड्रेस के साथ चलता है l
