लाइफ के लंबे समय तक होममेकर की भूमिका निभाने वाली शीतल कपूर का क्रीएटिव पैशन उस वक्त उन्हें घर से निकलने के लिए मजबूर करने लगा जब उनके पति ने अपने नए ब्रांड श्री की शुरूआत की। ये बात साल 2009 की है। इसके बाद से श्री की बढ़ती लोकप्रियता ने शीतल को पलटकर देखने का मौका नहीं दिया।
ऐसे हुई शुरूआत
जब मेरे पति ने श्री की शुरूआत की तब हमें ये अंदाजा नहीं था कि श्री इतनी जल्दी इतनी लोकप्रियता हासिल कर लेगी। अपने ब्रांड की बढ़त को पास से समझने के लिए और इस ग्रोथ का हिस्सा बनने के लिए मैंने घर से निकलकर अपने पति का हाथ बंटाने का निर्णय लिया था। कह सकती हूं कि ये श्री ही है, जिसकी वजह से मुझे करियर वुमन बनने का प्रोत्साहन मिला।
ऐसे बनाएं काम और परिवार के बीच संतुलन
हालांकि ये सच है कि घर और काम दोनों ही जगहों पर संतुलन बनाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन परिवार के लोगों के सहयोग और सफतला पाने की दृढ़ इच्छा से इन दोंनो के बीच बेहतर संतुलन कायम किया जा सकता है। साथ ही आपका उत्साह, प्रतिबद्धता और लगन भी दिशा में सहायक होता है। शीतल कहती हैं,
मेरे लिए भी एक हाउसवाइफ से एंटरप्रेन्योर बनना आसान नहीं था। बच्चों, पति, परिवार के साथ-साथ बाहर के भी काम करना आसान नहीं लग रहा था। वैसे मैं मानती हूं कि चुनौती हमारे लाइफ का हिस्सा है और हमें हर चुनौति से कुछ न कुछ सीखना चाहिए।
यंग एंटरप्रेन्योर्स को क्या सलाह देंगी
हमेशा ये याद रखें कि असफलता से दुख होता है, लेकिन इससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब सफल होने की कोशिश न की जाए।
हमेशा कोशिश करती रहें।
अपने दिमाग में अपनी प्राथमिकता हमेशा क्लियर रखें।
स्वतंत्र होना बेहद जरूरी है, लेकिन इस प्रक्रिया में अपने अपनों को इग्नोर न होने दें।
सफलता का मंत्र
मेरे लिए मेरा काम ही मेरी पूजा है, मेरा काम ही मेरा धर्म है।
मेरी उपलब्धी-
हमारे ब्रांड श्री के प्रोडक्ट्स आज देशभर के 2000 से ज्यादा स्टोर्स में मौजूद हैं। ऑनलाइन पोर्टल्स में भी लाइमरोड, मिन्त्रा, स्नैपडील, जबॉन्ग जैसे कई वेबसाइट्स पर हमारे ड्रेस खासा पसंद किए जा रहे हैं। खास न्यू एज भारतीय महिलाओं के लिए डिज़ाइन की गई हमारी कुर्तियां महिलाओं को बेहद पसंद है और इसे ही मैं अपनी सबसे बड़ी सफलता मानती हैं।
अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।
या
आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना–
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।
ये भी पढ़ें-