माना जाता रहा है कि यह सब शादी के बाद अच्छा लगता है, वह भी किसी फंग्शन में। पर क्या वाकई ऐसा है? यदि ऐसा होता तो अब बॉलीवुड डीवाज बिना शादी के फैशन आउटफिट के साथ देसी ज्वैलरी को मिक्स नहीं करती। 

जी हां, इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का मौसम है। जहां तहां, किसी की शादी तो किसी की सगाई हो रही है। ऐसे में ज्वैलरी पर बात करना तो बनता है। ज्वैलरी की बता की जा रही है तो आज जिक्र करते हैं पायल का, जो इन दिनों बॉलीवुड डीवाज की फेवरेट बनी हुई है।

आलिया से लेकर दीपिका पादुकोण तक हर कोई पैरों में पायल और पाजेब पहने नजर आ रहा है। खास बात यह है कि पायल केवल सूट या ट्रेडिशनल वेयर के साथ ही नहीं बल्कि इंडो—वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी खूब फबक रही है।

तो भला जब आपकी फेवरेट बी—टाउन ब्यूटीज पायल कैरी कर रही हैं, तो आप क्यों नहीं!

एंकलेट से अलग पायल

जब गल्र्स के बीच पायल की बात होती है तो वे एंकलेट पहनने पर राजी हो जाती हैं। एंकलेट को एक पैर में पहनकर जींस या किसी भी वेस्टर्न आउट फिट के साथ फैशनेबल दिखा जा सकता है पर पायल की बात ही जुदा है। इन दिनों फैशन जगत में पायल के ऐसे डिजाइन आ गए हैं जो किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ मैच हो सकते हैं। यदि आप घुंघरूओं से सजी मोटी और भारी पायल नहीं पहनना चाहती हैं तो पतली चेन में लटके हुए सितारों वाली पायल आपके लिए बेस्ट आॅप्शन हो सकती हैं।

चाहें तो गोल्ड और सिल्वर का मिक्स पैटर्न अपनाएं। जिसे आलिया और दीपिका पादुकोण दोनों ही पसंद करती हैं। हाल ही में हुए कुछ ईवेंटस में दोनों को सूट और पैंट के साथ पायल कैरी करते हुए देखा गया। इन पायलों के डिजाइन काफी कुछ एंकलेट से मैच करते हैं। हालांकि दोनों पैरों में अलग—अलग डिजाइन की पायल पहनने का फैशन भी जोर पकड़ रहा है।

लिखवाएं अपने नाम की कोटेजन

पायलों के साथ हुए नए वेरिएशन में अब चेन के बीच में अपनी पर्सनालटी पर सूट करता हुआ कोई कोटेजन भी एड करवाया जा सकता है। आप चाहे तो अपना पेट नेम या पर्सनालटी सूटेबल नेम यूज कर सकती हैं। इस तरह की पायलें आॅर्डर पर तैयार हो जाती हैं। जरूरी नहीं हैं कि यह काम चांदी या सोने में भी करवाया जाए बल्कि किसी अन्य धातू में भी इन नामों को उकेरा जा सकता है।

ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। दोनों पैरों में अलग—अलग कोटेजन या नाम वाली पायल भी पहनी जा सकती है। इन्हें सूट या लहंगे की बजाय जींस या वन पीस के साथ पहनना ज्यादा अच्छा लगता है।

घुंघ्रूओं को निकाल दो

पायलों की पहचान उनके घुंघ्रूओं से होती है. पहले दादी—नानियां तो घुंघरूओं से लदी पायले ही पसंद करती थीं पर अब यह फैशन बदल गया है. घुंघरू पसंद नहीं है तो उसी जगह कोई एमोजी साइन वाला लॉकेट यूज किया जा सकता है.

मार्केट में ऐसे बहुत से आॅप्शन अवेलेवल हैं। आप चाहें तो कोई भी क्यूट सा एमोजी साइन पैरों की पायल में यूज कर सकती हैं. इससे घुंघरूओं के शोर से भी मुक्ति मिल जाएगी और फैशन में  भी मिल जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें-

हैवी हिप्स वाली महिलाएं पहने इस तरह के आउटफिट्स

स्मार्ट लुक के लिए फॉलो करें 6 ट्रेंडी पैंट कलेक्शन

दिखना है स्टाइलिश तो चूज़ करें ये ट्रेंडी टेसल्स

इन 5 कलेक्शंस से अपनी वॉर्डरोब को बनाइए रिच

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।