भारत के प्रमुख लाइफस्टाइल रिटेलर फैबइंडिया ने मुंबई में अपना नया रिटेल फाॅर्मेट फैबइंडिया एक्सपीरियेन्स सेंटर लाॅन्च किया है। मुंबई के प्रमुख क्षेत्रों में से एक कैम्प्स काॅर्न र में स्थित और 10000 वर्गफीट में फैला फैबइंडिया एक्सपीरियेन्स सेंटर अपने ग्राहकों के लिये खरीदारी का अनूठा अनुभव प्रस्तुत करता है। यह एक्सपीरियेन्स सेंटर अन्य रीटेल दुकानों से अलग है और इसका लक्ष्य सभी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा कर उन्हें प्रसन्न करना है।
 
इस वर्ष के पूर्व में फैबइंडिया एक्सपीरियेन्स सेंटर को दिल्ली में मिली सफलता के बाद, अब फैबइंडिया इस नये प्रारूप को मुंबई में लाॅन्च करने के लिये तैयार है। अपनी विशेष उत्पाद प्रस्तुति  के अतिरिक्त फैबइंडिया एक्सपीरियेन्स सेंटर में एक फैबकैफे, आंतरिक सज्जा स्टूडियो, आॅर्गेनिक
alt=''

 

वेलनेस सेंटर और एक अल्टरेशन स्टूडियो भी होगा। इस नये प्रारूप को विभिन्न आयु वर्गों के ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं के अनुरूप विस्तारित किया गया है।
फैबइंडिया ओवरसीज प्रा. लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय सिंह ने  कहा, ‘‘हम ‘अनुभव’ निवेश कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य संलग्नता के एक नये स्तर पर ग्राहकों के साथ संवाद करना है। दिल्ली के पहले सेंटर को ग्राहको  ने खूब पसंद किया और एेसी ही अपेक्षा हमें मुंबई से है।”
 
इसमें फैबइंडिया की संपूर्ण श्रृंखला- महिलाओं, पुरूषों और बच्चों के लिये प्रतिदिन के और अवसर वाले परिधान, सहायक सामग्री, घरेलू और जीवन-शैली से संबद्ध श्रृंखला, व्यक्तिगत देखभाल के उत्पाद और आॅर्गेनिक भोजन हैं। आॅर्गेनिक इंडिया वेलनेस सेंटर, फैबकैफे, अल्टरेशन स्टूडियो और इंडीरियर डिजाइन स्टूडियो साथ मिलकर इस एक्सपीरियेन्स सेंटर को अनुभव का एक बेहतरीन गंतव्य बनाते हैं।