देश की वर्तमान सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के साथ प्लास्टिक नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा चुकी हैं। इसके अलावा भी प्रदेश स्तर पर कई सारी राज्य सरकारें भी इस दिशा में कदम ले चुकी हैं, इस तरह से देश में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर नियंत्रण पाने के लिए बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में अब देश की पहली देश की पहली निजी सेमी हाईस्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को ‘बायोडिग्रेडेबल’ पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जाएगी।

जी हां, हाल में शुरू हुई लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को ‘बायोडिग्रेडेबल’ यानि की आसानी से विघटित होने वाली बोतलें दी जाएंगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार, ‘तेजस एक्सप्रेस में प्रतिदिन लगभग 15,000 बोतलें अप और डाउन ट्रिप के दौरान दी जाएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले रेल में पानी पॉलीथिलीन टेरेफ्थालेट (PET) प्लास्टिक बोतल में ही उपलब्ध कराया जाता रहा है। वहीं अब रेलवे मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) डिग्रेडेबल बोतलों के जरिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कवायद कर रही है।
ये भी पढ़ें
6 टिप्स आजमाएं पानी बचाएं
नए ट्रैफिक रूल्स की यहां लें पूरी जानकारी
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
