जालंधर पोटैंशियल क्लब 

ये क्लब महिलाओं को एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है यहां महिलाएं एक दूसरे के साथ अच्छी गैदरिंग करती हैं, यहां कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और महिलाएं एंजॉय करती हैं। क्लब की प्रेसिडेंट हैं वर्तिका मदान।

मेपल सिरप की तरफ से न्यूट्रिशनिस्ट कविता देवगन के टिप्स

मेपल सिरप की तरफ से जानीमानी न्यूट्रिशनिस्ट कविता देवगन ने मेपल सिरप के फायदों से महिलाओं को रुबरु करवाया साथ ही ये भी बताया कि किस तरह चीनी का एक बेहतरीन और हैल्दी विकल्प है मेपल सिरप। यह एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है जो कई पोषक तत्वों से भरपूर है।

 

टाइटिल्स और बंपर का दम

हर बार की तरह इस बार भी टाइटिल्स का जलवा सभी के सर चढ़कर बोला। यहां अर्ली बर्ड मेधा भल्ला,फिट एंड एक्टिव रुबी नवप्रीत,चुपचाप- रामा मल्होत्रा,चटरपटर डॉ अरविंदर और बंपर मिला अनु को।

 

रैंप पर उतरीं जालंधर की कुड़ियां

रैंप पर फैशन का जलवा देखने लायक था जब लुधियाना की कुड़ियों ने एक से बढ़कर एक ड्रेसअप में नज़र आईं। किसी की ड्रेस गजब ढा रही थी तो किसी का एट्टीट्यूड कमाल का था। 

गृहलक्ष्मी क्वीन का जादू

यहां गृहलक्ष्मी क्वीन के लिए रैंप वॉक में ढेर सारी महिलाओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में कामयाब होकर गृहलक्ष्मी क्वीन रनरअप रहीं हरप्रीत और विनर बनी रश्मि अग्रवाल।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
ये भी पढ़ें