

प्रॉप्स और फोटो सेशन


दोपहर में मारी इन्होंने बाजी

मेकअप और मेकओवर
इस कार्यक्रम में एल्पस ब्यूटी क्लीनिक की ब्यूटी एक्सपर्ट गुंजन तनेजा गौर ने वहां मौजूद महिलाओं को कई मेकअप टिप्स दिये साथ ही उन्हें लाइव मेकअप से मेकओवर करके दिखा। यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि कैसे आप लाइट मेकअप के साथ भी पर्टी में ब्राइट दिख सकते हैं।

बेनी बहल(प्रेसीडेंट ऑफ वीके क्लब)“गृहलक्ष्मी दोपहर वाकई में महिलओं के लिए इंफोटेंमेंट का पिटारा है।”

वॉशिंगटन एप्पल का चखा स्वाद
जालंधर में आयोजित गृहलक्ष्मी दोपहर में वॉशिंगटन एप्पल की ओर से लाइव कुकरी सेशन का आयोजन किया गया था जिसमें कुकरी एक्सपर्ट नीना अग्रवाल ने महिलाओं को वॉशिंगटन एप्पल्स से ‘मिक्स फ्रूट क्रम्बल’ बनाना सीखा और चखा कर सभी महिलाओं से प्रशंसा बटोरी।

- 2 मध्यम अकार के कटे हुए सेब
- 1 मध्यम अकार के अनानास के छोटे-छोटे टुकड़े
- 10-12 अंगूर दो हिस्सों में कटे
- 5 बेर
- 5 लीची
- 1 नाशपाती
- 1/2 कप व्हाइट शुगर या ब्राउन शुगर
- 1/2 कप भुना हुआ वेनिला स्पंज
- 1 कप महीन सफेद चीनी
- 1/2 कप मक्खन
- 1 कप मैदा + 1 कप केक के टुकड़े
- ओवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट कर लें।
- क्रम्बल को एक बाउल में डालें और उसमें मक्खन और चीनी को इलेक्ट्रिक बिटर के माध्यम से अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब इसमें थोड़ा मैदा डाल कर मिक्स करें जिससे मक्खन ब्रेड क्रम्ब में अच्छी तरह मिक्स हो जाए।
- अब एक बाउल में फ्रूट्स को मिक्स करें।
- अब इस फ्रूट मिक्सचर की 3/4 के अनुपात में अलग-अलग रमकिन मोल्ड्स में समान रूप से फैला दें।
- अब इसके ऊपर क्रम्बल मिक्चर को समान रूप से फैला दें।
- अब मोल्ड को प्रीहीटेड ओवन में रख दें और इसे 20-25 मिनट तक बेक करें।
- अब ओवन से निकाले और गर्म सर्व करें।
क्या है गृहलक्ष्मी दोपहर
आमतौर पर एक गृहणी के लिए रोज़मर्रा की व्यस्तता से अपने लिए समय निकाल पाना मुश्किलों भरा होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर गृहलक्ष्मी ने शुरू किया गृहलक्ष्मी दोपहर जहां महिलाएं अपने रुटीन लाइफ से हटकर फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकती हैं, कुछ सीख सकती हैं। गृहलक्ष्मी दोपहर एक ऐसा मंच है, जो महिलाओं को एक्टिविटीज, गेम्स, टाइटल्स, मस्ती और फन के जरिए एक-दूसरे के करीब लाने का मौका देता है।
अगर आप भी चाहते हैं अपने क्षेत्र में गृहलक्ष्मी दोपहर करवाना तो इसके लिए संपर्क करें- अभिलेख, मो.- 8010332638
ये भी पढ़ें —
गृहलक्ष्मी दोपहर में महिला गोल्फ प्लेयर्स ने कुछ ऐसे की मस्ती, देखिए तस्वीरें
आर्मी क्लब की महिलाओं ने कुछ ऐसे की गृहलक्ष्मी दोपहर में मस्ती, देखिए तस्वीरें
देवदिति ग्रुप ने कुछ ऐसे मनाया फुलकारी संग ये सेलिब्रेशन
