इस बार गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन-5 की मस्ती का कारवां चल पड़ा था ईस्ट दिल्ली की ओर। 5 सितम्बर को आयोजित हुई गृहलक्ष्मी दोपहर में लविंग फ्रेंड्स क्लब की महिलाओं ने मौज मस्ती के साथ-साथ अपनी कला का भी प्रदर्शन किया। फैशन शो, फन एक्टिविटीज और मजेदार गेम्स ने महिलाओं का दिल जीत लिया। इस बार हमारा ब्रांड पार्टनर रहा वाघ बकरी।
स्वच्छ भारत की शपथ
कार्यक्रम की शुरूआत स्वच्छ भारत की शपथ के साथ हुई। वहां मौजूद सभी महिलाओं ने शपथ ली कि वे अपने घर, सोसाइटी और शहर को साफ रखने में हमेशा अपना योगदान देंगी। इसी के साथ ही यह अच्छी आदत अपने बच्चों में भी डालेंगी। इसके अलावा ग्रीन सिटी के लिए पेड़-पौधे लगाने में भी अपना सहयोग देंगी।
एक्टिविटीज में जीते टाइटल्स
गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन-5 में महिलाओं के लिए कई तरह के गेम्स, कॉन्टेस्ट और फैशन शो जैसे एक्टिविटीज रखी गई थी। जिसमें मिस अर्ली बर्ड का खिताब जीता मिस राजेश्वरी और मिस हिमांशी मालिक ने। वहीं गृहलक्ष्मी फैशन शो की रनर अप रही मीना सप्रा और फैशन क्वीन का खिताब जीता मिस गरिमा ने। बम्पर प्राइज़ विनर रहीं मिस रंजना जैन।
ब्रांड एक्टिविटीज
इस बार कार्यक्रम में मौजूद हमारे ब्रांड पार्टनर वाघ बकरी टी ग्रुप ने अपनी प्रीमियम चाय की रेंज के बारे में सभी को बताया। इसके साथ ही क्लब की महिलाओं ने चाय के कई फ्लेवर्स को भी खूब एंजॉय किया।
