हर बार की तरह इस बार भी मस्ती और धमाल के साथ गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 का कारवां पहुँचा‘फ्लाईंग क्वीन्स लेडीज क्लब’। यहां ‘फ्लाईंग क्वीन्स लेडीज क्लब’ की महिलाओं ने फन एक्टिविटीज और गेम्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गृहलक्ष्मी दोपहर को किया खूब एन्जॉय। 

स्वच्छ भारत की शपथ

गृहलक्ष्मी दोपहर में कार्यक्रम की शुरूआत स्वच्छ भारत की शपथ के साथ हुई। महिलाओं ने शपथ ली कि वे केवल अपने घर की ही साफ सफाई नहीं बल्कि आस-पास की जगह और शहर को भी साफ रखने में अपना सहयोग करेंगी और साथ ही लोगो को भी स्वच्छ भारत के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इसके अलावा बच्चों को भी वातावरण के महत्व के बारे में बताएंगी और उसे स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने में भी प्रोत्साहित करेंगी।

‘फ्लाईंग क्वीन्स लेडीज क्लब’ की महिलाओं को नवाज़ा गया टाइटल से

गृहलक्ष्मी दोपहर के वेन्यू पर सबसे पहले पहुंचकर मिस अर्ली बर्ड का टाइटल जीता पुष्पा ओझा ने। लकी डिप बनीं नीलू, ब्यूटीफुल हेयर का टाइटल नेहा सोलंकी को मिला, मिस चुप-चाप गया पूनम नागपाल को, मिस एनरजेटिक अनुधीर को मिला और मिस चटर-पटर का टाइटल कीर्ति गर्ग को गया।

रैंप पर बिखेरा जलवा

‘गृहलक्ष्मी क्वीन’ के लिए जब क्लब की मेंबर्स रैंप पर उतरी तो उनमें गजब का कॉन्फिडेंस देखने को मिला। हर महिला अलग अंदाज़ में ही रैंप वॉक करती नज़र आईं।  उनका स्टाइल और कॉन्फिंडेस देखते ही बन रहा था। यही नहीं जजेस को सबसे ज्यादा प्रभवित करके विनर बनी सोनिया, तो वहीं फर्स्ट रनरअप रहीं प्रियंका।

ये भी पढ़ें