आपको गृहलक्ष्मी ऑफ द डे बनने पर बधाई।
शानदार सफर
स्नेहा शर्मा किशोरावस्था में अपने सपने को पूरा करने का जज्बा लिए रेसिंग ट्रैक पर निकल पड़ी। कुछ वक्त के लिए उन्होंने एक फ्लाइंग पायलट बनने के लिए मोटर स्पोर्ट से किनारा कर लिया था। फुल टाइम पायलट बनने के बाद स्नेहा ने 2014 में रेसिंग करियर में दुबारा वापसी की। नेशनल टीम से उन्हें पहला ब्रेक मिला।
हुआ स्पीड से प्यार
हॉबी के तौर पर रेसिंग चुनने वाली स्नेहा को कब ट्रैक्स, कार स्पीड और कंट्रोल से प्यार हो गया, पता भी न चला। उन्होंने इसके कोई कोर्स न होने की वजह से खुद ही प्रैक्टिस शुरू की। आज स्नेहा का आत्मविश्वास देखने लायक होता है।
उपलब्धि
स्नेहा ने मर्सिडीज़ यंग स्टार ड्राइवर प्रोग्राम में इंडियाज़ फास्टैस्ट लेडी का खिताब लिया। रेस में 6 बार विजेता रहीं और कार्टिंग में 9 बार रनरअप। वह एमएआई नेशनल कार्टिंग चैम्पियनशिप के टीसी के फाइनल राउंड में क्वालिफाई करने वाली अकेली महिला बनीं। 11वें जेके टायर एफएमसी कार्टिंग चैम्पियनशिप 2014 में उन्होंने 40 सेकेंड का लैप टाइम प्राप्त किया।
चुनौतियां
ऐसे क्षेत्र में महिलाओं की कम संख्या एक बड़ी चुनौती को दर्शाता है। रेसिंग को बेहद चुनौतीपूर्ण करियर माने जाने की वजह से स्नेहा के माता-पिता ने उनका समर्थन नहीं किया जिसकी वजह से स्नेहा कई बार मुश्किलों में भी पड़ी।
सफलता के मूल मंत्र
- लैंगिक भेदभाव से दूर रहें।
- समय का सदुपयोग करें।
- खुद पर विश्वास रखें।
- अपने सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ रहें।
अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।
या
आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना–
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।
ये भी पढ़े-
अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा
अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली
सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके
गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
