संघर्ष आपको मजबूत बनाता है
मुझे लगता हैं कि संघर्ष आपको मजबूत और सशक्त बनाता है। समाज और परिवार के दबाव में आकर मैंने बहुत बार अपना काम छोडऩे के बारे में सोचा है लेकिन मेरे काम के प्रति मेरी लगन और साहस ने मुझे कभी हारने नही दिया। लोगों को अक्सर मेरा काम कुछ खास नहीं लगता था और वे हमेशा मेरा मजाक उड़ाया करते थे लेकिन मैं खुद को एक मिसाल और अनोखी महिला मानती हूं जो हर समस्या का सामना करके आज इतनी सफल बन पाई है।
 
जिन्दगी एक चुनौती है
मेरी जिन्दगी मेरे लिए एक चुनौती की तरह है, जैसे कोई शतरंज का खेल हो और कभी इस खेल में जीत होती है तो कभी हार, लेकिन जो भी जिन्दगी मुझे देती है मैं खुशी-खुशी उसको अपनाती हूं और सभी चुनौतियों का सामना करती हूं। बहुत बार मुझे मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ा है, लेकिन मेरा साहस उससे कभी नही टूटा।
 
सफलता के मंत्र
हमेशा अपने आप में विश्वास रखें और जब तक आपका सपना पूरा ना हो जाए तब तक खूब लगन से मेहनत करते रहे। अपनी जिन्दगी में सभी चीजों का चुनाव सावधानी से करें। अगर आपको जीवन में किसी भी असफलता का सामना करना पड़ता है तो उसे कुछ नया सीखने का अवसर समझें और अपनी कमियों पर भी काम करें।
 
मेरा काम मेरी उपलब्धि
मैंने यह काम करने का सपना देखा और उसे सच भी करके दिखाया। आज मैं एक पत्नी, एक मां, एक बेटी और बहू से हटकर, लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन पाई जो खुद में पूरा विश्वास रखती है। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं अपनी सभी सफलताओं का श्रेय अपने पति और दोनों बेटों को देती हूं। यह लोग मेरा सबसे बड़ा सहारा हैं और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसा एक परिवार मिला। मुझे अपनी टीम पर भी बहुत गर्व है कि वो हर काम में मेरा साथ देते हैं और मुझे कभी असफल नहीं होने देते।
रोशेल पोटकर (लेखिका) 
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

ये भी पढ़े-

 गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- रंजिता भट्टाचार्जी

गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- अर्चना सक्सेना

गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- क्षिप्रा पल्लव गोस्वामी

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।