आज की हमारी गृहलक्ष्मी बनी है मीनाक्षी रंजन आपको गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे बनने पर बधाई। ”जिए तो शेर की तरह कभी किसी से डरे नहीं” ऐसी सोच रखने वाली मीनाक्षी रंजन एक बिजनिस वुमन भी है। वो अपने परिवार का ख्याल तो रखती ही हैं ,साथ ही वो देश के लिए कुछ कर गुजरने का जस्बा भी रखती हैं। इसीलिए वो बादशाहपुर मंडल में बीजेपी में मंत्री पद पर कार्यरत है। समय -समय पर वो जन -कल्याण के कार्यो मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाती हैं।
मीनाक्षी जी ने भेजी है चॉकलेट सिवई की रेसिपी ,आप भी आजमाएं।
- सेवई-1 कप
- कोको रेडीमेड फ्रेश पाउडर 5 चम्मच
- गाढ़ा दूध -1 कप
- इलायची पाउडर -1 / 2 चम्मच
- नारियल-2 चम्मच किसा हुआ
- और गार्निश के लिए -बादाम
विधि –
1-एक पैन में पानी गर्म करें। अब मध्यम आंच करके सेवई दाल दें।
2-सेवई को ज्यादा देर ना पकाएं , बस 10 -20 सेकंड में पैन से निकाल लें।
3-नारियल के बुरादे को थोड़ा रोस्ट करें और साथ ही बादाम भी डाल दे जिससे वो भी हल्के सिक जाये।
4-अब एक बाउल में इलायची पाउडर ,कोको पाउडर ,कंडेंस्ड मिल्क और सिवई मिक्स करें।
5-फिर इस बाउल को 30 -45 मिनट तक फ्रिज में रखें।
6-फिर बाहर निकालकर नारियल पाउडर और बादाम से सजाएं।
आप सभी गृहलक्ष्मियों में से जो भी बनना चाहती है गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे तो अपने होम टिप्स, ब्यूटी टिप्स भेंजें और गृहलक्ष्मी पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री, अपने बारे में लिखें
शौक –
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप –
स्टाइल –
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।
अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।
ये भी पढ़े-
बेवज़ह मैं फिल्म में एक्सपोज नहीं करुँगी-टीवी स्टार समीक्षा
पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है सलमान की ‘सुल्तान’
सुपर डांसर में शिल्पा शेट्टी के साथ होंगे गीता कपूर और अनुराग बासू
अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा
अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली
सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके
गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
