आज की हमारी गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे बनी हैं ‘नीना माथुर’। आपको गृहलक्ष्मी टीम की तरफ से बधाई।

नीना माथुर ने हमें भेजे हैं कुछ किचन टिप्स, आप भी पढ़ें और आजमाएं—

टिप्सः-

1-भोजन को स्वादिष्ट एवं किचन को स्मार्ट रखने के लिए किचन में सफाई सबसे जरूरी है, इसलिए किचन के टॉवल को रोगाणु रोधी पाउडर से धोएं और धूप में सुखाएं बाकी को रोगाणु रोधी पाउडर से धोएं और धूप में सुखाएं बाकी किटाणू रहित टॉवल प्रयोग में लाएं।

2- किचन के तौलियों को साफ करने के लिए 30 सैकेण्ड माइक्रोवेव में रख दें तो उसमें पैदा होने वाले किटाणु मर जायेगें।

3- नमकीन बिस्कुट, स्नैक्स को एयर टाइट डिब्बों में रखें, हमेशा कुरकुरे रहेगें। इन्हें लम्बें समय तक ताजा रखने के लिए इन डिब्बों को फ्रिज में रखें।

4- किचन की सिंक की नाली में पानी रूक जाने, कचरा फंस जाने से हम ग्रहणियां बहुत परेशान हो जाती है, इससे बचने का आसान उपाय है।

5- हर 1-2 दिन बाद रात में उबलता हुआ गरम पानी भगोना भरकर सिंक में डाल दें । 9 महीने में 1 बार नाली खोलने वाले पाउडर या हल्के एसिड भी डालने कचरा पूरा साफ हो जाता है।

आपका वाउचर कूपन कोड आपके मेल आई डी पर या मोबाइल पर भेजा जायेगा वाउचर कोड इस्तेमाल करने के लिए लॉग इन करे –
 
 
 

नियम व शर्ते –

 

1 -सभी कूपन सिर्फ 31 मार्च तक ही मान्य होंगे ,उसके बाद रीडीम नहीं किये जा सकेंगे। 
2 -कूपन  कैश में नहीं बदले जा सकेंगे ना हीं दुबारा बेचे जा सकेंगे। 
3 -कूपन कोड वाउचर खो जाने ,चोरी होने या डिलीट होने की जिम्मेदारी कम्पनी की नहीं होगी। 
4 – लिबर्टी की साइट पर इस कूपन से खरीदे जाने वाला सामान एक्सचेंज और वापस नहीं होगा। 
5 -किसी अन्य प्रमोशन कोड के साथ,डिस्काउंट वाले फुटवियर्स पर और सेल वाले  फुटवियर कलेक्शन पर यह वाउचर मान्य नहीं होगा। 
6 -एक कूपन एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
7 -वाउचर कूपन कोड केवल लिबर्टी की साइट पर लॉगिन करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
8 -इस कूपन पर कैश ऑन डिलेवरी का विकल्प नहीं होगा।