थ्री कलर केप

सामग्री :- वर्धमान काली ऊन 150 ग्राम, पीच ऊन, आसमानी ऊन,गाजरी ऊन, हरी व ब्राउन ऊन 25-25 ग्राम, काली वेलवेट ऊन 50 ग्राम, 9 नं. व 4 नं. का क्रोशिया ।

विधि :- काली ऊन से 9 नं. के क्रोशिये द्वारा 104 चे. का घेरा बनाकर नीचे बताए अनुसार घेरे बुनें- घेरा 1 :- प्रत्येक चे. में 1 ड.क्रो.। घेरा 2 :- प्रत्येक ड.क्रो. पर 1 ट्रे.। घेरा 3 :-  2 ट्रे. पर 2 चे. की जाली बनाएं। घेरा 4 :- प्रत्येक ट्रे. पर ट्रे. व प्रत्येक 2 चे. स्पे. में 4 ट्रे. बनाएं। घेरा 5 :- प्रत्येक ट्रे. पर ट्रे.। घेरा 6 :-  (पीच) 2 ट्रे. पर 2 ट्रे. * 1 क्ल., 1 ट्रे. छोडक़र अगले पर 1 क्ल., 3 ट्रे. छोडक़र अगले पर 1 क्ल., 1 क्ल., 1 ट्रे. छोडक़र 2 ट्रे. पर 2 ट्रे. * चिह्न से चिह्न तक दोहराते हुए घेरा पूरा करें।घेरा 7 :-  (पीच) 2 ट्रे. पर 2 ट्रे., 1 चे., क्ल. पर क्ल., 3 चे., क्ल. पर क्ल., 1 चे. इसी तरह दोहराते हुए घेरा पूरा करें। घेरा 8 :-  (काला) प्रत्येक 3 चे. स्पे. में 3 ट्रे. व ट्रे. पर ट्रे. बनाते हुए घेरा पूरा करें। घेरा 9, 10 :-  (काला) ट्रे. पर ट्रे.। रंग बदलते हुए घेरे 7 से 10 तक दोहराती जाएं। क्ल. के तीसरे घेरे के बाद घेर में स्टि. न बढ़ाएं।  इसके लिए क्ल. के चौथे व पांचवे घेरे के बाद पहले काले घेरे में प्रत्येक 3 चे. स्पे. में 3 ट्रे. व 1 चे. स्पे. में 2 ट्रे. बनाएं।

लेस :- कुल लंबाई 34 सेमी. हो जाने पर काली ऊन से नीचे बताए अनुसार लेस बनाएं- घेरा 1 :-  ट्रे. बनाते हुए पूरा करें। घेरा 2 :- 1 ट्रे. पर 1 स्लि.स्टि. * 2 स्टि. छोडक़र अगले पर 4 ट्रे. 1 चे. 4 ट्रे., 2 ट्रे. छोडक़र अगले पर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ें * चिह्न से चिह्न तक दोहराते हुए घेरा पूरा करें। घेरा 3 :- वेलवेट ऊन से 4 नं. के क्रोशिये द्वारा 1 चे. स्पे. में 20 चे. का लू. बनाएं। 3 चे. बनाकर स्लि.स्टि. पर 22 चे. का लू. बनाएं। इसी क्रम में लू. बनाते हुए घेरा पूरा करें।

कॉलर :- 4 नं. के क्रोशिये द्वारा वेलवेट ऊन से प्रत्येक ड.क्रो. में ट्रे. बनाएं। ट्रे. में ट्रे. बनाते हुए 1 घेरा और बनाएं।  गले की जाली में डोरी डालें।

अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

 

कॉलर केप

सामग्री :- वर्धमान पीली ऊन -100 ग्राम, मिश्रित रंग की ऊन – 40 ग्राम, ब्राउन ऊन – 40 ग्राम, क्रोशिया – 7 नं. का 

विधि :-  गले से बुनना शुरू करें। पीली ऊन से 138 चे. का घेरा बनाकर उसमें नीचे बताए अनुसार घेरे बुनें – घेरा 1 :- * 1 चे. में 2 ट्रे. 2 चे. 2 ट्रे. का शे., 5 चे. छोड़ें * चिह्न से चिह्न तक दोहराएं। अंतिम स्टि. को पहले के साथ स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ें। घेरा 2 से 4 :- प्रत्येक 2 चे. स्पे. में 2 ट्रे. 2 चे. 2 ट्रे. का शे. बनाएं। घेरा 5 :- प्रत्येक ट्रे. पर ट्रे. व 2 चे. स्पे. में 3 ट्रे.। घेरा 6 :- प्रत्येक ट्रे. पर टे। घेरा 7 :- 1 ट्रे. पर ट्रे. * 2 चे., 1 ट्रे. छोडक़र अगले पर 1 ट्रे. * चिह्न से चिह्न तक दोहराएं। अंत में 2 चे. बनाकर ट्रे. के साथ स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ें। घेरा 8 :- प्रत्येक दूसरी 2 चे. स्पे. में 2 ट्रे. 2 चे. 2 ट्रे. का शे.। घेरा 9 से 11 :- प्रत्येक 2 चे. स्पे. 2 ट्रे. 2 चे. 2 ट्रे. का शे.।घेरा 12 :- प्रत्येक टे पर ट्रे. व 2 चे. स्पे. में 2 ट्रे.। घेरा 13 :- 13 स्टि. पर 11 ड.क्रो. को अगले 3 स्टि. पर 3-3 चे. के लू बनाते हुए घेरा पूरा करें। घेरा 14 से 19 :- प्रत्येक घेरे में ड.क्रो. के दोनों किनारों पर 1-1 ड.क्रो. कम करती जाएं व 3 चे. लू. बढ़ाती जाएं। घेरे 14 में मध्य की 3 चे. लू. पर 1 ट्रे. 2 चे., 1 ट्रे. बनाएं।  इसके बाद प्रत्येक घेरे में प्रत्येक 2 चे. स्पे. में 1 ट्रे. 2 चे. 1 ट्रे. बनाएं। घेरा 20 :-  मिश्रित रंग की ऊन से घेरे 19 के समान। घेरा 21 :- (ब्राउन) घेरे 20 के समान पर प्रत्येक 2 चे. स्पे. में 4-4 ट्रे. बनाएं। कॉलर :- पीली ऊन से पहले घेरे के प्रत्येक शे. पर 3 ट्रे. 2 चे. 3 टे. का शे. बनाएं। घेरा 2 से 4 :- मिश्रित रंग की ऊन से पिछले घेरे के समान। घेरा 5 :- (ब्राउन) प्रत्येक 2 चे. स्पे. में 4 ट्रे., 3 चे. का पी. व 4 ट्रे. बनाएं। ऊन तोड़ दें। कॉलर के नीचे गले में डोरी डाल दें।

अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

 

बेबी पिंक पोंचू

सामग्री:- बेबी पिंक 200 ग्राम, सिलाई नं. 11 और सिलने वाली सुई

विधि:- 270 फंदे डालकर 2 सिलाई पर्ल की बुनें। फिर 6&6 का बॉर्डर बुनते हुए 18.5” तक बुनें। कॉलर के लिए सीधा 4” बुनकर बंद कर दें।

अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

चौरंगा पोंचू 

सामग्री :- हरे, गुलाबी, गहरे पीले, हल्के पीले रंग में ऊन 50-50 ग्राम 10 नं. व 6 नं. का क्रोशिया

विधि :- प्रस्तुत पोंचो को बनाने के लिए 15 सेमी. चौड़े व 42 सेमी. लंबे 4 टुकड़ों को बनाकर जोड़ा गया है। एक टुकड़ा बनाने के लिए 10 नं. के क्रोशिये द्वारा 30 चे. बनाकर नीचे बताए अनुसार पंक्तियां बुनें- पंक्ति 1:- प्रत्येक चे. पर 1 ट्रे.।पंक्ति 2:- 7 ट्रे. पर 7 ट्रे. (2 ट्रे. छोडक़र अगले ट्रे. में 3 ट्रे., 2 चे. 3 ट्रे. का शे., 2 ट्रे. छोडक़र अगले में 1 ट्रे.) 3 बार अंतिम 6 ट्रे. पर 6 ट्रे.।

पंक्ति 3:- प्रत्येक ट्रे. पर ट्रे. व शे. के मध्य में शे. बनाएं।पंक्ति 3 को दोहराते हुए लंबाई पूरी करें। अंतिम पंक्ति पहली पंक्ति के समान ट्रे. की बुनें। इस तरह 2 टुकड़े हरे, 1 गहरा पीला व 1 गुलाबी बनाएं। इन्हें जोड़ लें। गले में हल्की पीली ऊन से ट्रे. के 3 चक्कर बुनें। प्रत्येक चक्कर में चारों जोड़ों पर 2-2 ट्रे. घटाएं, अंत में गुलाबी,गहरे पीले व हरे रंग से किनारी बनाएं। इसके लिए प्रत्येक पंक्ति में 3 चे. बनाकर 1 सेमी. की दूरी पर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ती जाएं। घेर में हल्के पीले रंग से 2 पंक्तियां ट्रे. की बुनकर 6 नं. के क्रोशिये द्वारा दूसरे ट्रे. में 35-35 चे. के लूप्स बनाएं।

ये भी पढ़ें-

नन्हें- मुन्नों के लिए 5 बाबा सेटस के डिज़ाइन

कैप के 4 स्टाइलिश डिज़ाइन

कपड़ों को धोने के बाद ट्राई करें…

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।