गृहलक्ष्मी किटी पार्टी की इन गुडविल एम्बेसडर्स को आप भी नॉमिनेट कर सकती हैं।

किनको कर सकती हैं आप नॉमिनेट?

आपकी नॉमिनेट की हुई गुडविल एम्बेसडर कोई भी हो सकती हैं… आप, आपकी मम्मी, आपकी कोई दोस्त, आपके मोहल्ले, अपार्टमेंट, फ्लोर पर रहने वाली कोई महिला या ऑफिस में आपके साथ काम करने वाली कोई कलीग।आपको हमें बस ये बताना है की क्यों आपको लगता है की आपकी नॉमिनेट की हुई महिला को गुड विल अम्बेसडर बनाया जाना चाहिए…. साथ ही बताएं हमें की कौन है वो, क्या करती है, कहाँ रहती हैं और क्या है उनकी खासियत।

कैसे करें नॉमिनेट?

1. फॉर्म भरने के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं।

2. अपनी नॉमिनेट की हुई गुडविल एम्बेसडर के बारे में डिटेल्स व अपनी डिटेल्स आप मैसेज बॉक्स में उनकी पेपर में आई क्लिपिंग्स/फोटो या कोई वीडियो के साथ हमें भेज सकती हैं।

3. आप info@dpb.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े-

गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में देखिए सितारों की चमक-धमक 

गृहलक्ष्मी किटी पार्टी के लिए नॉमिनेट करें अपने गुडविल एम्बेसडर्स 

”अपनी एंट्री पक्की करें गृहलक्ष्मी किटी पार्टी के लिए”

तो इसलिए हर कोई आना चाहता है गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।