Posted inलाइफस्टाइल

आप भी बन सकती हैं गुडविल एम्बेसडर, ऐसे करें नॉमिनेट

एक गुडविल एम्बेसडर वो होता है जो लोगों के लिए कुछ कर रहा हो या जिससे लोग कुछ सीख सके, उनका अनुसरण कर सके। हर साल गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में ऐसी 10 महिलाओं को गुडविल एम्बेसडर बनाकर सम्मानित किया जाता है जो समाज में बदलाव लाने की दिशा में किसी न किसी तरह से योगदान करती हैं और कई लोगों की मार्गदर्शक भी बनती हैं। हमारी इस कोशिश में अलग- अलग क्षेत्रों में बदलाव के लिए कोशिश कर रही अग्रणी महिलाएं एक साथ एक मंच पर जुटती हैं और हजारों दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा को स्रोत बनती हैं।

Posted inमेकअप

गृहलक्ष्मी गुडविल एम्बेसडर मेकओवर

गृहलक्ष्मी गुडविल एम्बेसडर मेकओवर के द्वितीय चरण में कई महिलाओं ने इसमें भागीदारी ली, पर हमारे जज ने उनमें से सिर्फ नौ को चुना और उनका मेकओवर करवाया। कैसे हमारे मेकअप आर्टिस्ट, हेयर उनमें से 2 गृहलक्ष्मीज का हमारे स्टाइलिस्ट और फैशन स्टाइलिस्ट ने उनका रूप उनके अनुसार बदला, आइए जानें उन्हीं से कैसे –

Gift this article