The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
लक्मे फैशन वीक फैस्टिव विंटर 2017 में केवल सितारों का जलवा ही नहीं, बल्कि कई स्टनिंग स्टाइल स्टे्टमेंट भी देखने को मिलें। इस शो में मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार, मसाबा, जयंती रेड्डी, संजय गर्ग, सोनाक्षी राज, संजय गर्ग, फालगुनी शाहनी पिकॉक और गौरंग आदि डिजाइनर्स व जेन नैक्स, लक्मे सैलून, मात्र- बिहार खादी और एथनिक ऑर्गेनिक कॉटन जैसे ब्रांड ने भी हिस्सा लिया। लक्मे फैशन वीक में कई और भी डिजाइनर्स के स्टनिंग कलेक्शन भी देखने को मिले। जिनके कलेक्शन में विभिन्न फिल्मी सितारे नजर आए।
डे-1 शो की ओपनिंग
शो की ओपनिंग हुई 24वें जैन नैक्सट के साथ। इस शो में अक्षल बंसल, दीपक पाठक, सिमरन कबीर चावला, शहनाली सेमा एंड रिनजीन लामा, साक्षा पारेख और किनारी कामात डिजाइन जैसे 5 फ्रेश टैलेंट देखने को मिले। इनके कलेक्शन में काफी नए स्टाइल, कलर पैलेट और प्रिंट्स आदि शामिल थे। इसके अलावा डे 1 की नाइट शो क्लोजिंग हुई डिजाइनर संजय गर्ग के शो के साथ। इनका शो क्लाउड पीपल थीम पर आधारित था। जिसमें हैंड मेंड चिकनकारी ऑन बंगाल मूल और जर्दोजी वर्क आदि शामिल था।
सेलेब्स के स्टनिंग लुक्स
शो के पहले दिन कोरसेट ड्रेस पहने अभिनेत्री दिशा पटानी रितु कुमार की शो स्टॉॅपर के रूप में रैंप पर वॉक करती नजर आईं। इनकी थीम 80 दशक के थीम पर आधारित थी।
शो के तीसरे दिन डिजनी प्रिंसेस लुक में रेवेसिंग कोल्ड- शोल्डर गाउन पहने अभिनेत्री प्रिंटी जिंटा डिजाइन फॉलगुनी एंड शाहनी पिकॉक की शो स्टॉपर के रूप में जलवा बिखेरा।
इस फैशन वीक में हुए चौथे दिन लक्मे सैलून शो स्टॉपिंग ब्राइड में जाने-माने डिजाइनर नचिकेत बर्बे की द्वारा डिजाइन की गई मॉडर्न ब्राइड के रूप में नजर आई अभिनेत्री सैयामी खेर।
शो के पांचवे दिन डिजाइनर जयंती रेड्डी का डिजाइन हुआ गॉर्जियस ब्लैक ड्रैमेटिक लहंगा पहने अभिनेत्री अदिति रॉव ट्रू प्रिंसेस ऑफ रोमल इरा के लुक और शो स्टॉपर के रूप में नजर आईं।
शो के पांचवे दिन शो स्टॉपर के रूप में अभिनेत्री कृति सेनन डिजाइनर अर्पिता मेहता के मिड नाइट मूज़ थीम पर डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहने नजर आईं। जोकि सिल्क और जॉर्जेट फैब्रिक पर फैमिनन सिलअट्स के साथ डिजाइन किया हुआ आउट फिट था।
डे-5 की क्लोजिंग
लक्मे फैशन वीक, डे 5 की क्लोजिंग हुई डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ। इनका शो टेल्स ऑफ इंडूलेंस थीम पर आधारित था। इनकी शो स्टॉपर थी अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस। जिन्होंने ब्लैक शीर और फ्लोरल आउटफिट पहन रखा था।
गांधी जी के सपने खादी व उनके सत्याग्रह के 100 वर्ष को मनाते हुए 3 ग्लोब ब्रांड ने खादी पर अपना शो आयोजित किया। इन शो के नाम थे मात्र- बिहारी खादी शो, कोपल न्यूयॉर्क, बिकॉज ऑफ नेचर ऑस्ट्रेलिया।