विंटर फैशन का आगाज हो चुका है, तो अब वक्त है वॉर्डरोब में बदलाव का। इस बार के विंटर फैशन में लैदर आजकल टॉप फैशन ट्रेंड में से एक हैl इसे सेलेब्स के स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा हैl तो सेलेब्स की तरह आप भी लैदर के डिफरेंट कलेक्शन अपने वार्डरॉब में शामिल कर सकती हैंl 
 
1- सर्दियों में पहने जाने वाले फैब्रिक में से लैदर एक है और यह एवरग्रीन फैशन में इन रहने वाला फैब्रिक है। इस बार लैदर कलेक्शन में आप प्रियंका चोपड़ा की तरह लैदर की एंकल लेंथ पेंट के साथ वूलेन टॉप या फेदर और वेलवेट का कॉम्बिनेशन वाला  कोट, आलिया भट्ट की तरह टॉप या लैदर जैकेट विथ स्ट्रैट स्कर्ट और शॉर्ट या लॉन्ग लेदर जैकेट विद डेनिम पैंट आदि कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैंl 
 
2- अगर लैदर्स में कलर पैलेट ट्रेंड की बात करें तो इस बार ब्राउन, ब्लैक और जेट ब्लैक एवरग्रीन कलर्स हैं।  इन कलर्स के अलावा अाप सिल्वर, गोल्डन, रेड और व्हाइट जैसे कलर ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं।
 
3- लैदर के साथ डिफरेंट लुक्स में आप प्रियंका की तरह लैदर में डिज़ाइन की हुई सिंगल ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा ड्रेस, कोट व जैकेट में पॉकेट्स की डिजाइन, बटन व कॉलर के साथ प्ले  किया जा रहा है ताकि पहनने के बाद स्टाइलिश लुक आ सके।

 

 
4- इस तरह के केस स्टाइल बैग आप अपने ऑफिस लुक के लिए फॉलो कर सकती हैं। 
 
5- पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए आप इस तरह के लैदर टच वाली सिल्वर जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं।
 
6-  स्टाइलिश लुक के लिए आप हाइनैक कॉलर स्टाइल जैकेट भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे पेंसिल पैंट के साथ ट्राई करें तो ज्यादा अच्छा लगेगा। इस पूरे लुक को कंपलीट करेगा लैदर के बूट्स।
 
बैग कलेक्शन- प्रतिनावा बैग