वर्ष 2017 की शुरुआत के साथ क्यों न इस बार हम अपने वॉर्डरोब में अपनी पसंद के कलेक्शन को शामिल करें। हम वो पहनें जो हमें पसंद है और हम पर अच्छा भी लगे।

वर्ष के आगाज के साथ अधिकतर लोग अपने जीवन में कुछ ना कुछ नया बदलाव चाहते हैं, जिसके लिए न्यू ईयर रिजॉल्यूशन भी लेते हैं। कुछ लोग अपनी आदत को लेकर रिजॉल्यूशन लेते हैं तो कुछ लोग अपनी फिटनेस को लेकर। तो क्यों न इस बार हम महिलाएं अपने स्टाइल और लुक को लेकर भी रिजॉल्यूशन लें। वर्ष 2017 की शुरूआत के साथ खुद से वादा करें कि हम अपनी फिटनेस के साथ अपने लुक और स्टाइल का भी विशेष ध्यान रखेंगे। फैशनेबल और स्टाइलिश लुक का मतलब केवल ब्रांडेड व डिजाइनर ड्रेसेज और महंगी ज्वैलरी ही नहीं है बल्कि हमारा कॉन्फिडेंस, ग्रूमिंग पर्सनैलिटी और स्टाइलिंग सेंस से भी है। 

पहला रिजॉल्यूशन

सबसे पहला रिजॉल्यूशन हम यह लें कि अपने लुक को लेकर कभी समझौता नहीं करेंगे यानी कुछ समय अपने आपको भी देंगे। अक्सर महिलाएं घर व बाहर कीजिम्मेदारियों में इतनी ज्यादा व्यस्त रहती हैं कि अपने लुक को उतनी इंम्पॉरटेंस नहीं देती जितनी उन्हें देनी चाहिए। यदि हम अपनी दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर अपने आपको देंगे तो हम भी काफी प्रजेंटेबल नजर आ सकते हैं।

दूसरा रिजॉल्यूशन 

दूसरा रिजॉल्यूशन यह लें कि हम किसी दूसरे का स्टाइल फॉलो नहीं करेंगे। किसी का फैशन स्टाइल फॉलो करना सबसे बड़ी फैशन मिस्टेक है। हम महिलाएं खासतौर पर ऐसा करती हैं। दूसरे को देखकर अक्सर हम उनके स्टाइल को फॉलो करने की कोशिश करते हैं। लेकिन यह बिल्कुल भी जरूरी है कि जो सामने वाले पर अच्छा लगता है, वो हम पर भी अच्छा लगे। हम पर क्या अच्छा लगेगा, यह जानने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है हमारा आईना यानी शीशा जो हमें यह बताता है कि हम पर क्या अच्छा लगेगा और क्या नहीं। कोई भी लुक या ड्रेस फॉलो करने से पहले आप मिरर में अपनी बॉडी टाइप देख लें और फिर उसके अनुरूप ड्रेस चुनें। ड्रेस पहनने के बाद खुद को मिरर में जरूर देखें, ताकि जान सकें कि आप इस ड्रेस में कैसी  लग रही हैं।

तीसरा रिजॉल्यूशन 

हम महिलाओं की एक आदत और भी होती है कि हम किसी भी पार्टी में एक ड्रेस पहनने के बाद उसे दोबारा पहनना पसंद नहीं करते हैं। हर पार्टी के लिए नई ड्रेस को अपना स्टाइल स्टेटमेंट समझते हैं, जो गलत है। इस तरह से कपड़े वॉर्डरोब में दबे रह जाते हैं और उन पर लगाए गए पैसे भी वेस्ट हो जाते हैं। इसलिए हमें तीसरा रिजॉल्यूशन यह भी लेना चाहिए कि हम कपड़ों को वॉर्डरोब में दबे नहीं रहने देंगे। हम अपनी एक ड्रेस को एक पार्टी में पहनने के बाद उसे अगली 7-8 पार्टियों के बाद डिफरेंट स्टाइल  और एक्सेसरीज के साथ पहनेंगे। इसे उस  ड्रेस का इस्तेमाल भी हो जाएगा और लुक  भी नया लगेगा।

नए वर्ष की शुरुआत : फैशन रिजॉल्यूशन 2017 के साथ 3

 

चौथा रिजॉल्यूशन

हमें चौथा रिजॉल्यूशन यह लेना चाहिए कि हम अपनी चॉइस को भी महत्व देंगे। अक्सर हम वहीं पहनते हैं जो हमारे घर वालों और समाज को पसंद होता है। इसलिए मन होते हुुए भी कई महिलाएं वैस्टर्न आउटफिट्स नहीं पहन पाती हैं। तो इस हम अपनी पसंद के भी कुछ कपड़े अपने वॉर्डरोब में शामिल करेंगे।

पांचवा रिजॉल्यूशन

पांचवा और सबसे महत्वपूर्ण रिजॉल्यूशन हम यह लें कि जो भी पहनेंगे उसे कॉन्फिडेंस के साथ पहनेंगे। परफैक्ट लुक के लिए अच्छे कपड़ों के साथ जरूरी है कि उसे कॉन्फिडेंस के साथ पहना भी जाय क्योंकि आपका कॉन्फिडेंस आपकी बॉडी लैंग्वेज को डिफाइन करता है। वैस्टर्न आउटफिट्स और साड़ी में अक्सर महिलाओं का कॉन्फिडेंस गड़बड़ा जाता है। वैस्टर्न आउटफिट्स जैसे कि गाउन, बैकलेस ड्रेसेज या शॉर्ट ड्रैसेज कई महिलाएं पहनना चाहती हैं और कई महिलाएं ट्राई भी करती हैं लेकिन कॉन्फिडेंस न होने की वजह से सही ढंग से कैरी नहीं कर पाती हैं, जैसे कि मैंने एक पार्टी में देखा कि एक खूबसूरत महिला ने साड़ी के साथ डीप बैकलेस ब्लाउज पहन रखा था। लेकिन कॉन्फिडेंस न होने की वजह से वह बार-बार उसे पल्ले से छुपा रही थी। इस वजह से वो अपने ग्लैमर को पीछे करते हुए अपनी मिस्टेक की वजह से लोगों के बीच हाईलाइट भी हो रही थी। इसलिए हमारे फैशनेबल लुक में हमारे आउटफिट्स, लुक और कॉन्फिडेंस यह सभी बातें महत्व रखती हैं।

ये भी पढ़ें 

विंटर फैशन का बदलता अंदाज

स्टाइलिश जैकेट एंड लॉन्ग कोट

फैशन में दिखा फयूजन का तड़का

विंटर फैशन एक्सेसरीज कलेक्शन

फैशनेबल और स्