
डेलनाज़ इरानी- धारावाहिक एक दीवाना था में ओढ़नी का किरदार निभा रही डेलनाज़ हर साल न्यू ईयर अपने मंगेतर पर्सी के साथ मनाती हैं। वो कहती हैं कि क्योंकि पर्सी एक प्रोफेशनल डीजे है तो वो न्यू ईयर में हमेशा बहुत बिज़ी रहता है और इस साल वो पुणे में रहेगा। अगर मैं शूट से जल्दी फ्री हो गई तो मैं भी पुणे ही जाउंगी। मेरा न्यू ईयर रिजॉल्यूशन है कि मैं जैसी हूं वैसे ही खुद को एक्सेप्ट करूंगी।

तेजस्वी प्रकाश- टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी नए साल पर अपने नए सीरियल रिश्ता हम लिखेंगे नया के लिए शूटिंग में वयस्त रहेंगी। नए साल के बारे में बात करते हुए तेजस्वी कहती हैं कि नए साल पर मेरी सबसे अच्छी यादें हैं बचपन की जब घर पर सभी सदस्य साथ में बैठकर गपशप करते हुए 12 बजने का इंतज़ार करते थे और फिर एक दूसरे को विश किया करते थे।

मानव गोहिल- सब टीवी के शो तेनालीराम में राजा कृष्णदेवराय की भूमिका निभा रहे मानव गोहिल इस साल अपनी फैमिली के नियूज़ीलैंड जा रहे हैं। मानव कहते हैं कि इस ट्रिप में हमने रोड ट्रिप भी रखा है और मैं बहपत एक्साइटेड हूं कि ये मेरी बेटी का पहला इस तरह का ट्रिप होगा। न्यू ईयर की यादों में हमारी शादी के बाद हमारा पहला नया साल न्यू यॉर्क में मना था और उस समय वहां स्नो फॉल भी हो रही थी। ये यादें मेरे मन में हमेशा बसी रहेंगी।

मेरा न्यू ईयर रिजॉल्यूशन होगा हंसते रहो, हंसाते रहो।
आशी सिंह- सीरियल ये उन दिनों की बात है की नैना आशी सिंह इस साल नए साल का सेलिब्रेशन अपने परिवार वालों के साथ ही मनाएंगी। वो कहती हैं कि उनका अब तक का सबसे अलग नया साल तब था जब वो अपने दोस्तों के साथ पूरे शहर के ड्राइव पर गई थी और नए साल का स्वागत भी उन्होंने कार में ही किया था।

