एक्शन इंडिया

बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकार के लिए हमेशा आगे खड़ी रहने वाली गौरी चौधरी एक्शन इंडिया की अध्यक्ष हैं। अपने जीवन में इन्होंने न जाने कितनी चनौतियां देखी पर कभी हार नहीं मानी। एक्शन इंडिया नामक एनजीओ बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कार्य करता है।

लड़कियों की उच्चशिक्षा और सुरक्षा

गौरी और उनकी संस्था की कोशिश है कि वो अधिक से अधिक लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करा सके। साथ ही इनका प्रयास लड़कियों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाना भी है। गौरी का कहना है कि कानून हैं, लेकिन कुछ ही महिलाओं को उनका ज्ञान है। ऐसे में गौरी उन्हें उनके अधिकार भी बताती हैं और उन्हें भेदभाव व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने में भी मदद करती हैं।

सफलता के मंत्र
■ कभी हार न मानें।
■ उम्र दिक्कत न बने इसलिए अधिक व्यायाम
करें।
■ अपने विश्वास को डगमगाने न दें।
■ सोच समझकर फैसला करें।

 

 

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-

 

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।

 

 

 ये भी पढ़े-

जानिए नच बलिए के बाद अब किस ड़ांस शो में दिखेंगी शिल्पा शेट्टी ”

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे ललिता निझावन

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली

सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।