ड्रेसेस
समर ड्रेसेस में इन दिनों फ्लोरल प्रिंट्स की बहार आयी है। चाहे कैजुअल वियर हो या फॉर्मल वियर, ट्रेडिशनल ड्रेसेस हो या वेस्टर्न ड्रेसेस, हर तरह की ड्रेसेस में फ्लोरल प्रिंट्स युवतियों को खूब भा रहें हैं। फ्लोरल प्रिंट्स हर तरह की ड्रेसेस में अपनी जगह बना रहे हैं। आप भी अपनी च्वाइस के अनुसार फ्लोरल प्रिंट्स के किसी भी पैटर्न को आजमा सकती हैं।
 
कूल प्रिंट्स का हॉट ट्रेंड 
 
इन दिनों ड्रेसेस में फ्लोरल प्रिंट्स काफी ट्रेंड में है। आप इसे कैरी करके एकदम अलग अंदाज में दिखेंगी। फ्लोरल प्रिंट्स की यह एक अच्छी विशेषता है कि यह हर एज ग्रुप पर फबते हैं। आपको इसके ढेरों पैटर्न्स डेली वियर से लेकर डिजाइनर वियर में मिलेंगे और इन ड्रेसेस को कैरी करके आप भीड़ से एकदम अलग नजर आएँगी। मैक्सी ड्रेसेस हो या मिनी ड्रेसेस या नी लेंथ ड्रेसेस सभी पर ये फ्लोरल प्रिंट्स खूब खिल रहे हैं। ये प्रिंट्स पर्सनालिटी को बहुत ही कूल लुक देते हैं।
 
च्वाइस ही च्वाइस 
 
फ्लोरल प्रिंट्स इस सीजन में भी फैशन में इन हैं। गर्ल्स के बीच जींस के साथ फ्लोरल प्रिंटेड टॉप और शर्ट्स खूब पसंद किये जा रहे हैं। इसमें कलर्स के भी ढेरों ऑप्शन्स मौजूद हैं, लेकिन कैरी करते समय आप पर कैसा प्रिंट सूट करेगा इसका ध्यान रखें।
 
व्हाइट या ब्लैक हो बेस
 
दरअसल फ्लोरल प्रिंट्स व्हाइट या ब्लैक कलर्स के बेस पर उभरकर नजर आते हैं, इसलिए इनकी डिमांड ज्यादा ही रहती है। जहाँ व्हाइट बेस पर फ्लोरल प्रिंट्स थोड़ा सॉफ्ट लुक देते हैं, वहीं ब्लैक बेस पर इन प्रिंट्स का अलग ही अंदाज निखरकर सामने आता है। बेस कलर में यलो, रेड, ग्रीन, स्काई ब्लू और पिंक के ऑप्शन भी आप अपनी पर्सनॉलिटी के अनुसार आजमा सकती हैं।  
 
बस रखें हाइट का ध्यान
 
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि फ्लोरल प्रिंट की कोई भी ड्रेस लेने से पहले, आप अपनी हाइट का ध्यान जरूर रखें। जहां सिंगल बिग फ्लावर या बड़े प्रिंट्स वाली ड्रेसेस लम्बी हाइट की युवतियां ट्राई कर सकती हैं, वही अगर आपकी हाइट कम है, तो आप छोटे फ्लोरल प्रिंट्स ही चूज़ करें। ऐसे ही अगर आप बल्की हैं, तो भी बड़े फ्लोरल प्रिंट्स से बचें।

ये भी पढ़ें- 

8 ट्रेंडी पिंक पार्टी लुक्स

अपनाएं सेलेब्स के इंडियन लुक्स

ट्रेंड में है ब्लू कलर

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।