‘ये हैं मोहब्बतें में शगुन के किरदार को अगर ‘काव्याजंलि की अंजलि के किरदार से तुलना की जाये तो शगुन का किरदार कितना प्रभावशाली है?
‘काव्याजंलि में जो अंजलि का किरदार था वह मेरे वास्तविक जीवन के काफी करीब था लेकिन जहां तक शगुन के किरदार की बात है तो यह किरदार मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं वास्तविक जीवन में शगुन की तरह नहीं हूं इसलिये मुझे बतौर एक्टर्स इस किरदार के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।
अक्सर हर किरदार की कोई ना कोई कैचीलाइन होती है क्या शगुन के किरदार की भी कोई कैची लाइन है?
नहीं, इस किरदार की कोई कैची लाइन नहीं है लेकिन हां शगुन अपने आप में खुद कैची है, उसकी लाइफस्टाइल, उसका ड्रेससेंस, उसकी परफेक्टनेस ही उसे खास बनाता है और इसीलिये वो जहां जाती है सबकी आंखें बस उसे ही देखने लगती हैं।
जब एकता ने आपको इस किरदार के लिए ऑफर दिया तो आपकी क्या प्रतिक्रिया थी?
मुझे याद है एकता ने जब मुझे इस किरदार के बारे में बताया तो मैंने यही कहा कि क्या तुम्हें लगता है कि मैं इस ग्रे शेड्स किरदार को अच्छे से निभा पाऊंगी, तो एकता ने कहा इस किरदार को तुम ही निभा सकती हो फिर क्या था मैंने भी हां कर दी।
आपकी हाल ही में शादी हुई है कैसा लग रहा शादी के बाद?
हंसते हुये… हां मेरी शादी तो हो गई है लेकिन शादी के दो दिन बाद ही मुझे पंजाब जाना पड़ा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए। अभी तक हम पूरी तरह सेटल्ड नहीं हुये हैं। मैं शूटिंग की वजह से उतना समय नहीं दे पा रही हूं। पर हां अच्छा लगता है घर जाकर जब आपका कोई इंतजार कर रहा हो।
आपके पति रोहित आपके काम में कितना सहयोग देते हैं?
बहुत ही ज्यादा। रोहित मेरे काम को समझते हैं और पूरा सहयोग भी देते हैं। बल्कि वो मुझे मेरे काम को और अच्छा करने के लिए बढ़ावा देते हैं।
शादी के बाद क्या आप इंटीमेंट सीन्स करना पसंद करेंगी?
ऐसा कुछ नहीं है कि शादी के बाद मैं इंटीमेंट सीन्स नहीं करूंगी। मैंने अभी हाल ही में एक पंजाबी फिल्म में कुछ इंटीमेंट सीन किये हैं। और रही बात रोहित की तो वो समझते हैं कि ये मेरा काम है अगर स्क्रिह्रश्वट की डिमांड है तो कोई हर्ज नहीं है। लेकिन हां मुझे पता है कि मेरी क्रासलाइन क्या है।
आपकी आने वाली फिल्म ‘रागनी एमएमएस-2 के बारे में कुछ बताइये?
‘रागनी एमएमएस-2 में मेरा गॉथिक लुक है साथ ही पूरे शरीर पर टैटू बना हुआ है। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इस किरदार को देखकर चौंक जाएंगे।
छोटा पर्दा बड़ा है या बड़ा पर्दा?
मेरे लिये हमेशा छोटा पर्दा ही बड़ा रहेगा। मैंने अपना करियर टीवी से ही शुरु किया था। भले ही आज मैं फिल्में भी कर रही हूं लेकिन आज भी लोग मुझे मेरी मूवी से कम बल्कि मेरे सीरियल्स से ज्यादा पहचानते हैं।
आपकी कोई ख्वाहिश?
मुझे मोहित सूरी की ‘आशिकी-2 बहुत ही पसंद आई थी और मेरी यही ख्वाहिश है कि मोहित सूरी मुझे भी ऐसी कोई रोमांटिक मूवी में डॉयरेक्ट करे।
