gehraai
gehraai

Hindi Motivational Story: मैं इस दुनिया को ठोकर मारता हूँ। लड़का बेहद गुस्से में था। अरे जो दुनिया दो प्यार करने वालों को स्वीकार नहीं कर सकती, तो ऐसी दुनिया उसे भी स्वीकार नहीं। हर्गिज़ स्वीकार नहीं। मैं इस दुनिया को दिखा दूँगा। तो तुम क्या करने वाले हो? लड़की ने बड़ी मासूमियत से पूछा। मैं यह दुनिया छोड़ दूँगा, दुनिया को पस्त कर देने का, प्रेमियों के पास यही अंतिम हथियार है। मेरे साथ तुम्हारा प्यार है। मेरे साथ तुम हो, तो मुझे क्या डर है। उसने अपना निर्णय सुना दिया।

दोनों बाँध की पाल पर पैर लटकाए बैठे थे। लड़की कुछ देर पानी को निहारती रही। फिर लड़के से बोली, मगर तुम दुनिया को छोड़ोगे कैसे? अरे जो दुनिया छोड़ने की ठान ले, फिर तो मरने के हजार तरीके निकल आते हैं। यहीं इसी समय पानी में कूदकर जान दे दूँगा। तुमने ठान लिया पक्का? हाँ पक्का… बोला, तुम दोगी मेरा साथ? लड़की कुछ देर सोचती रही फिर अचानक आँख बंद कर पानी में कूद गई। लड़का बाँध की गहराई देखकर, घबराकर पीछे हट गया।

ये कहानी ‘नए दौर की प्रेरक कहानियाँ’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएंNaye Dore ki Prerak Kahaniyan(नए दौर की प्रेरक कहानियाँ)