योगा सीखो सिखाओ और बन जाओ लखपति: Earning from Yoga
Earning from Yoga

Earning from Yoga: हमारे पास पैसे नहीं और ललक है लखपति बनने की, ऐसी चाह वाले व्यक्ति को हरदम लगेगा कि कैसे हम बनेंगे पैसे वाले। किंतु यकीन मानिए कि आप निश्चित रूप से लखपति बन सकते हैं केवल योगा का प्रशिक्षण लेकर और योगा सिखाने से ही।

यह बात वास्तव में सच बात है अगर आप योग सीख लें और योगा सिखाने के कार्य को ही अपना लखपति बनाने का फार्मूला मान लें तो निश्चित रूप से आप भी लखपति बन जाएंगे और आपको लखपति बनने में
समस्या नहीं होगी, ना ही समय लगेगा आपको लखपति बनने के लिए। योगा सबसे अच्छी जगह पर सीखें तब जा कर आपके भविष्य में उज्जवलता दिखेगी और लखपति बनने का रास्ता काफी जल्दी से पार कर पाएंगे।

Also read: योगा के जरिए ये सेलिब्रिटीज़ हुए फैट से फिट

योगा सीखने के पश्चात कमाई के आयाम इतने जबरदस्त हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। पर समस्या तो यह उठती है कि मान लो हमने योगा सीख भी लिया, योगाचार्य भी बन गए हम, परंतु किसे सिखाएं योगा, किससे लें पैसे, किसी को तो हम जानते भी नहीं। उसकी आप बिल्कुल चिंता ना करें, किसी भी पार्क में जाकर
सवेरे-सवेरे योगा मुफ्त सिखलाना शुरू कर दें। शुरू में कुछ लोग मुफ्त आएंगे उसके पश्चात आप प्रतिमाह उनसे थोड़ा-सा शुल्क लेकर योगा सिखाने का कार्य प्रारंभ करें और अपनी कमाई शुरू करें।

1. अपनी सोसाइटी में आर्यसमाज मंदिर या सनातनधर्म मंदिर उनके प्रांगण में भी जाकर
उन सस्थाओं के अध्यक्ष आदि से वार्तालाप करने के पश्चात आप उनके संस्थान के प्रांगण में ही योगा सिखाने का कार्य प्रारंभ कर सकते हैं और अपनी कमाई कर सकते हैं? योगा सिखाने से सबसे ज्यादा कमाई का अवसर उस समय मिलेगा जब आप पूर्ण रूप से योगा सिखाने की प्रक्रिया में निपुण हो गए होंगे और यह सब संभव है जब आपने योगा सिखाने की प्रक्रिया के बारे में अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो।

2. आप सुबह शाम पार्क, मंदिर, आर्य समाज मंदिर आदि में योगा क्लास चलाने के अलावा दिन में पांच-छ: प्राइवेट ट्यूशन ले लें, आप उद्योगपति को, महिलाओं को और बड़े व्यवसायियों को उनके घर पर जा कर योगा का प्रशिक्षण दें।
3. मेरा मानना है ऐसा करने से आपकी आय निश्चित रूप से बढ़ेगी और आप जल्द ही लखपति बन पाएंगे।
4. आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारत के निवासी सुबोध गुह्रश्वता जिन्होंने योगा सीखा और वर्तमान समय में लंदन में हैं, वहां योगा से इतनी कमाई कर रहे हैं कि उनसे अकेले में योगा सीखने के लिए लोग
तीन सौ पाउंड की राशि प्रति घंटा देने को तैयार हैं।
5. इस बात का भी ध्यान रखियेगा कि विदेश में जा कर योगा सिखाने का जो आपका सपना है, वो अलटह्रश्वपू जैसे नहीं चलेगा। उदाहरण के लिए ब्रिटेन में अगर कोई योग्य व्यक्ति योगा सिखाना चाहता है तो उसके पास कम से कम 240 घंटे का टीचर ट्रेनिंग का अनुभव होना जरूरी है।
6. अत: पूर्ण रूप से मेहनत करके अगर आप योगा के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो यह पूर्ण रूप से संभव है, जो आपकी कमाई और शोहरत आदि को भी बढ़ाएगी।