इन घरेलू उपायों से आंखों में पानी आने की शिकायत होगी दूर
अगर आपकी आँखों में पानी आता हैं और आप इन बीमारियों से पहले ही बचना चाहते है, तो आप डॉक्टर से सलाह लें और साथ ही उनकी अनुमति के साथ कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं।
Watery Eyes Remedy: कुछ लोगों का ध्यान ही नहीं जाता है कि बार-बार आंखों से पानी आना अच्छी बात नहीं है। ये उनकी आदत में शुमार हो जाता कि ये तो जैसे उनके लिए कुछ बड़ी बात नहीं है। ये चीज़ दिखती तो सामान्य है, लेकिन ज्यादा समय तक उस पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो कई बार गंभीर रूप ले लेती है। आँखों से पानी आना एक बीमारी है, जिसे लैक्रिमेशन कहा जाता है। इस बीमारी में आँखों से बार-बार पानी आता है और जब भी ऐसा होता है तो व्यक्ति की आँखे धुंधली होने लगती है, आँखे लाल पड़ जाती है, खुजली और चुभन जैसी परेशानियां भी होने लगती हैं। सही समय पर इस बिमारी का इलाज न किया जाए, तो आंखों में गंभीर समस्या भी हो सकती है। इसी के साथ अगर आपकी आंखों में पानी आता हैं, तो आपकी आंखों की नलिकाओं में ब्लॉकेज, कॉर्निया बीमारी, आंखें कमजोर होना इसके कारण हो सकते हैं।
अगर आपकी आँखों में पानी आता हैं और आप इन बीमारियों से पहले ही बचना चाहते है, तो आप डॉक्टर से सलाह लें और साथ ही उनकी अनुमति के साथ कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं।
Watery Eyes Remedy: त्रिफला चूर्ण का पानी

आँखों में पानी आता है, तो आपको रोजाना एक चम्मच त्रिफला का चूर्ण थोड़े से पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख देना है और फिर अगली सुबह इसी पानी से अपनी आंखों धो लेना हैं। प्रतिदिन नियमित रूप से ऐसा करने पर आंखों में पानी की समस्या के साथ साथ आँखों से जुड़ी बहुत से रोग ठीक हो जाते हैं। त्रिफला चूर्ण में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आँखों में होने वाली जलन को रोकता है। इसके साथ-साथ कॉर्नियल डायस्ट्रोफिस, आंखों की रोशनी जाना, कंजंक्टिवाइटिस और उम्र के कारण आंखों में कमजोर होने वाली नज़र के लिए भी लाभकारी माना जाता हैं।
इंडियन सोरेल की बूंदे आंखों में डालें

अगर आपकी आँखों में बार बार पानी आता रहता है, तो इंडियन सोरेल की कुछ बूंदों को आँखों में डाल लें। कुछ दिन के इस्तेमाल के बाद ही आपको इसके लाभ दिखने लगेंगे।
कच्चे आलू का करें इस्तेमाल

आँखों में आने वाले आंसू को रोकने के लिए कच्चे आलू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कच्चे आलू में एस्ट्रिंजेंट पाया जाता है, जो आँखों में पानी आने की समस्या में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आलू को पतली स्लाइस में काटकर फ्रिज में कहना होगा। स्लाइस ठंडी होने के बाद 15-20 मिनट के लिए अपनी आँखों पर रख लें। दो-तीन दिनों में ही आपको आराम मिल जाएगा।
सूखे धनिये के पानी से धोएं आंखे

जिन लोगों की आंखों से पानी आता है और लाल रहती हैं, वे 300 मिलीलीटर पानी में 10 ग्राम सूखे धनिए के बीज को उबालकर रख लें और फिर ठंडा हो जाने पर इस पानी से आंखों को धोएं।
ठंडे दूध में रूई डुबोकर आंखों पर रखें
आँखों में पानी आने की समस्या के लिए ठंडे दूध में रूई के फाहे को डुबोकर अपनी आँखों के आस पास रखें।
इस उपायों को रोजाना सुबह-शाम करने से आंखों में पानी की समस्या दूर होने में मदद मिलेगी, लेकिन ध्यान रहें ये उपाय डॉक्टर की सलाह पर ही करें।