Amla Tea for Weight Loss
Amla Tea for Weight Loss

Amla Tea for Weight Loss: आंवले का मुरब्बा, आंवले का जूस और आंवले का अचार तो आपने जरूर ही खाया होगा, पर क्या कभी आपने आंवले की चाय पी है। यकीनन आंवले का इस्तेमाल आपने चाय के रूप में तो नहीं किया होगा। वैसे तो आंवले का किसी भी तरह से सेवन किया जाए, यह शरीर के लिए फायदेमंद ही होता है। यह स्वाद में भले ही थोडा कड़वा जरूर होता है, लेकिन इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसी वजह से इसका उपयोग कई आयुर्वेदिक दवाओं और उपचारों में भी किया जाता है। सिर्फ यही नहीं आंवला वजन घटाने में भी सहायक है, आप आंवले की चाय  से आसानी से अपना वजन कम कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि आंवले की चाय से वजन कैसे घटाया जा सकता है।

How is Amla helpful in losing weight
How is Amla helpful in losing weight

आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है। इसके अलावा आंवला में कैल्शियम और आयरन भी पाया जाता है। साथ ही इसमें हाई फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण भी मौजूद होते हैं। ये दोनों ही गुण वजन घटाने में सहायक होते हैं।

आंवला अन्दर से शरीर को डिटॉक्सीफाई करने और बोवेल मूवमेंट में मदद करने के लिए जाना जाता है। यह ब्लड शुगर लेबल को भी नियंत्रित करता है। यह मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है, साथ ही इसमें हाई फाइबर होने के कारण भूख भी कम लगती है। इस तरह से आंवला शरीर में जमा फैट को कम करता है, जिससे आसानी से वजन कम होता है।

  • आंवला बालों का झड़ना कम करता है।
  • आंवला लीवर की कार्यप्रणाली को सुधारता है।
  • पाचन तंत्र को मजबूती देता है।
  • कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है।
  • गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस और जोड़ों के दर्द में आराम देता है
How to prepare Amla tea for weight loss
How to prepare Amla tea for weight loss

वजन घटाने के लिए आंवले की चाय बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए ज्यादा सामग्री की जरुरत भी नहीं पड़ती है और पांच मिनट से बड़ी आसानी से चाय तैयार भी हो जाती है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

2 कप पानी, 1 चम्मच आंवला पाउडर या 1 ताज़ा आंवला कुटा हुआ, आधा चम्मच दालचीनी, 1 चुटकी काली मिर्च, 1 चम्मच शहद या गुड़ और चुटकी भर काला नमक।

Prepare amla tea like this
Prepare amla tea like this

एक पैन में पानी, आंवला पाउडर या फिर ताजा कूटा आंवला, काली मिर्च और दालचीनी पाउडर डाल दें। अब इसे धीमी आंच पर रख दें और इस मिश्रण को कुछ देर अच्छे से उबलने दें। अच्छे से उबल जाने के बाद इसे गैस से नीचे उतार लें। फिर छननी की मदद से एक कप में अच्छे से छान लें। अब इसमें शहद या गुड़ मिलाएं। यदि आपको डायबिटीज की शिकायत है तो आप शहद या गुड़ को स्किप भी कर सकते हैं। लीजिए तैयार है आंवले की चाय। इस चाय से तेजी से फैट बर्न और आसानी से वजन कम होता है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...