Carom Seeds Water
Carom Seeds Water

Carom Seeds Water: पथरी की समस्या काफी आम होती जा रही है। किडनी में पथरी होने पर आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती है। इस स्थिति में आप को दर्द का सामना करना पड़ सकता है और बहुत सी अन्य तकलीफ भी हो सकती हैं। किडनी की पथरी को निकालने के लिए लोग तरह तरह के घरेलू नुस्खों का प्रयोग करते हैं जिनमें से कुछ प्रभावी भी होते हैं।

हालांकि घरेलू इलाज ट्राई करने से पहले अपने डॉक्टर को अपनी स्थिति के बारे में जरूर बताएं। अगर आप की स्थिति ज्यादा गंभीर है तो डॉक्टर को सर्जरी भी करनी पड़ सकती है। अजवाइन जैसी चीजों का प्रयोग करके आप किडनी की समस्या को अवॉइड कर सकते है ताकि भविष्य में किडनी में पथरी न हो सके। आइए जानते हैं अजवाइन का प्रयोग कैसे करना चाहिए ताकि आप को किडनी में पथरी न हो सके।

कैसे करें अजवाइन का प्रयोग?

अगर आप को किडनी में पथरी होने का रिस्क है तो आप को अजवाइन को एक गिलास पानी में भिगो कर सो जाना है। इसमें एक जादुई इंग्रीडिएंट एड जरूर कर लें और वह है शहद। आप शहद और अजवाइन का पानी बना कर अगर पीते हैं तो किडनी में पथरी का रिस्क काफी कम हो जाता है। इसके अलावा आप विनेगर भी अजवाइन के साथ मिला सकते हैं। अगर आप को पथरी भी है तो 10 दिन इसे लगातार पीने से आपकी पथरी पेशाब के माध्यम से बाहर आनी शुरू हो जाएगी।

Also read: सोने से पहले आधा चम्मच अजवाइन खाने से मिलते है लाजवाब फायदे: Benefits of Carom Seed

अजवाइन के लाभ

अजवाइन आपकी किडनी की सेहत के लिए काफी लाभदायक होती है। यह आपके पाचन तंत्र को भी अच्छे से काम करने में मदद करती है और आपकी सेहत के लिए एक पौष्टिक हर्ब्स में से एक मानी जाती है। वजन कम करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...