मेरा 6 साल का बेटा बहुत शैतान है। मैं उसकी शैतानियों पर उसे डांटती हूं, सजा भी देती हूं, लेकिन फिर भी उसकी आदतें नहीं बदलती। मुझे क्या करना चाहिए?
– अनम, सहारनपुर
सबसे पहले तो ये ध्यान दें कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आप और आपके पति अपने बच्चे के साथ कम समय बिता रहे हों और सिर्फ दुर्व्यवहार करने पर ही उसे आपका पूरा ध्यान मिल पाता है। यदि ऐसा है तो तुरंत अपने बच्चे के साथ रोज़ाना कुछ वक्त बिताना शुरू करें। अपने बेटे की अच्छी आदतों पर उसे शाबाशी और इनाम दें और छोटी मोती शैतानियों को नजऱअंदाज़ करें। ऐसे में वो शाबाशी और इनाम के लिए खुद ही अच्छा व्यवहार करना चाहेगा। यदि कोई बड़ी शैतानी करे, तब भी सजा देने के बजाय उसकी कोई प्रिय चीज़ उसे कुछ कम समय के लिए दें, जैसे टीवी देखने के या खेलने जाने के टाइम में कटौती कर दें। इस तरह से आपका बच्चा जल्द ही अनुशासित हो जाएगा।
