मैं 45 वर्षीय पुरुष हूं। पिछले दो महीने से मेरी कमर के निचले हिस्से में काफी दर्द है, जो बढक़र पेट की तरफ पहुंचता है। इसके साथ ही मुझे बार-बार पेशाब आता है, जिसे मैं रोक नहीं पाता। कभी-कभी पेशाब के साथ खून भी आता है। मैंने कभी धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं किया है। मैं बहुत चिंतित हूं, कृपया मुझे सलाह दें?

— गगन सैनी, भोपाल

  हमें आपकी समस्या का आकलन करने के लिए आपकी लंबाई, वज़न, ब्लड प्रेशर, फास्टिंग ग्लूकोज स्तर और कोलेस्ट्रोल जैसी जानकारी की जरूरत होगी। हालांकि लक्षण इशारा कर रहे हैं कि आपकी किडनी में पथरी या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन हो सकता है। इसलिए आप किसी नेफ्रोलॉजिस्ट से परामर्श करें। ऑफिस और घर में साफ-सफाई रखें। अगर कहीं का शौचालय गंदा हो तो वहां शौच या पेशाब के लिए नहीं जाएं। नजर रखें कि आपको कितने दिन बाद संक्रमण होता है। यूरोलॉजिस्ट से सलाह-मशविरा करने में देरी होने से आपकी समस्या और गंभीर हो सकती है। यह अच्छी बात है कि आपने शुरुआत में ही इन लक्षणों पर गौर कर लिया है और सलाह भी ले रहे हैं लेकिन इसके साथ ही इस बीमारी का सही समय पर इलाज कराना भी बेहद आवश्यक है।