मेरी बच्ची अभी चार महीने की है लेकिन मुझे बच्चे का कोई अनुभव नहीं है। वह बहुत रोती है लेकिन मुझे या मेरे पति को समझ नहीं आता कि उसे क्या तकलीफ है। क्या आप बता सकते हैं कि किसी बच्चे के रोने के क्या – क्या कारण होते हैं और यह कैसे पता किया जा सकता है कि उसे पेट में तकलीफ है या कान में या कहीं और?

— प्रेरणा शर्मा, अहमदनगर

बहुत छोटे और 6 महीने से छोटे बच्चे ज्यादातर जब भूख लगे अथवा गीले हों तभी रोते हैं। यदि आपका बच्चा ज्यादातर सामान्य तरीके से सोता है एवं दूध पी रहा है तब वह पूरी तरह से नार्मल हैं। लेकिन यदि आपका बच्चा बहुत ज्यादा रो रहा है और दूध भी नही पी रहा है, एक्टिव नहीं है और सो भी नहीं पा रहा है, तब उसको डॉक्टर के पास ले जाने की आवश्यकता है। ऐसी अवस्था में रोने का कारण कान में दर्द, बुखार, पेट में दर्द हो सकता है। लेकिन इसका पता सिर्फ आपका बाल रोग विशेषज्ञ ही बच्चे की जांच करके बता सकता है। अगर आपका बच्चा असामान्य रूप से रो रहा है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं।

 

ये भी पढ़ें-

चलते समय मेरे पैर मुड़ जाते हैं, मुझे फुट आर्क सपोर्ट के प्रयोग की सलाह मिली है, यह क्या है? 

मेरे ससुर के हाथ कांपते हैं, इस परिस्थिति का क्या मतलब है? –

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।