गर्मियों में वरदान से कम नहीं हैं बेल का टेस्टी शरबत, जानिए 5 बड़े फायदे और इसे बनाने का तरीका: Tasty Bel Sharbat
Tasty Bel Sharbat

बेल का टेस्टी शरबत कैसे बनाएं

शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए बेल का शरबत भी पी सकती हैं, जो टेस्टी होने के साथ ही काफी फायदेमंद भी है।

Tasty Bel Sharbat: गर्मी में लू लगने की वजह से कई लोग बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में खुद को गर्मी से बचाए रखने के लिए नींबू पानी के अलावा आपको कई तरह के ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए ताकि, आप दिनभर फ्रेश रह सके। आप अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए बेल का शरबत भी पी सकते हैं, जो टेस्टी होने के साथ ही काफी फायदेमंद भी है। बेल में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन सी, फाइबर, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। आज हम आपको बेल के शरबत से मिलने वाले फायदे और उसे बनाने के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

पेट की परेशानियां

 Tasty Bel Sharbat
Bel Sharbat for Stomach Problem

अगर आपके पेट में अधिक गैस बनती है और आपको अक्सर कब्ज की समस्या होती है, तो ऐसे में बेल का सेवन जरूर करना चाहिए। बेल पेट की गर्मी को शांत करता है और कब्ज की समस्याओं से भी मुक्ति दिलाता हैं।

वजन घटाने में लाभकारी

Bel Sharbat
Bel Sharbat for Weight Loss

जिन भी महिलाओं का वजन अधिक है और वह प्राकृतिक तरीके से अपना वजन कम करना चाहती हैं, तो वह बेल का शरबत पी सकती हैं। बेल में फाइबर काफी मात्रा में होती है। इसे पीने से पेट काफी देर तक भरा रहता है, जिससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती है और आपका वजन भी काफी जल्दी कम हो जाता हैं।

डिहाइड्रेशन से बचाव

गर्मियों में तेज धूप की वजह से हमारे शरीर से अधिक पसीना निकलता है, जिस वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या होती है। ऐसे में आप घर से निकलने से पहले बेल का शरबत जरूर पिया करें, जो आपको दिनभर हाइड्रेटेड रखेगा।

बीपी रखें कंट्रोल

ब्लड प्रेशर वाले रोगियों के लिए बेल का शरबत किसी वरदान से कम नहीं है। इस शरबत में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने वाले गुण मौजूद होते हैं, जिससे आपका बीपी भी हमेशा कंट्रोल में रहेगा।

डायबिटीज़

Diabetes

डायबिटीज के रोगियों को हमेशा मीठे से दूर रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन आप चाहे तो बेल का शरबत पी सकती हैं। इसमें लैक्सेटिव्स होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है। डायबिटीज के मरीज शरबत के बजाय सीधे तौर पर बेल का सेवन करें।

जानिए बेल का शरबत बनाने का तरीका

Bel sharbat Recipe

बेल का शरबत बनाना काफी आसान है। शरबत बनाने के लिए बेल को तोड़कर उसे पानी में डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।

इसे अच्छी तरह से मैश कर दें। ताकि रेशे और बीज निकल जाए। अब बेल के शरबत को छलनी से अच्छी तरह से छान लें।

फिर इसमें चीनी और आइसक्यूब मिलाएं। ऐसा करते ही आपका टेस्टी बेल का शरबत तैयार है। इसे आप फ्रिज में कुछ देर रखकर ही पिया करें।


स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...